Tahawwur Rana: 30 सवाल और 17 साल का हिसाब, मुंबई हमलों से लेकर ISI लिंक, तहव्वुर राणा से सच उगलवाएगी NIA
Tahawwur Rana News: कनाडा का नागरिक और पाकिस्तान का मूल निवासी राणा अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा। उसके पहुंचते ही NIA की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और विशेष अदालत ने उसे 18 दिनों के लिए एंटी टेररिस्ट एजेंसी की हिरासत में भेज दिया
Tahawwur Rana: 30 सवाल और 17 साल का हिसाब, मुंबई हमलों से लेकर ISI लिंक
26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को मंगलवार (स्थानीय समय) को कैलिफोर्निया में US मार्शल ने NIA टीम और विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। जिस वक्त US मार्शल ने राणा को NIA को सौंपा उस वक्त की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें 64 साल के आतंकवादी को जंजीरों से बंधा हुआ, उसने जेल की वर्दी पहनी है। उसके सिर के बाल और दाढ़ी पूरी तरह से सफेद हो चुके हैं। US मार्शल ने उसके दोनों हाथों को पकड़ा हुआ है। ये तस्वीरें किसी मिलिट्री एयरबेस की लगती हैं।
कनाडा का नागरिक और पाकिस्तान का मूल निवासी राणा अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा। उसके पहुंचते ही NIA की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और विशेष अदालत ने उसे 18 दिनों के लिए एंटी टेररिस्ट एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
पालम एयर पोर्ट पर राणा की पहली तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वह कैमरी की तरफ पीठ कर के खड़ा है और NIA के अधिकारियों ने उसे पकड़ा हुआ है। उसने ब्राउन कलर की जेल की वर्दी पहनी है।
कोर्ट के तहव्वुर राणा को 18 दिन की रिमांड में भेजने के बाद, उसकी रात NIA हेडक्वार्टर के एक 14/14 सेल में कटी। सेल में जमीन पर ही उसके लिए बिस्तर लगाया गया है और भीतर ही बाथरूम की व्यवस्था है। उसे सेल के भीतर ही खाना और दूसरी जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक, मल्टीपल लेयर डिजिटल सिक्योरिटी वाले इस सेल में 24 घंटे गार्ड पहरा देंगे। बड़ी बात ये है कि NIA के टॉप 12 अधिकारियों को ही इस सेल में जाने की अनुमति है, इसके अलावा और कोई भी इस सेल में एंटर नहीं कर सकता।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए NIA ने करीब 30 सवालों की एक पूरी लिस्ट तैयार की है। जैसे-
- 26 नवंबर 2008 को तुम कहां थे?
- 8 नवंबर से 21 नवंबर 2008 के बीच तुम भारत में क्यों थे और कहां-कहां गए?
- भारत में रहने के दौरान तुम किन लोगों से मिले और कहां मिले?
- क्या तुम्हें 26 नवंबर 2008 को मुंबई में होने वाले आतंकी हमले की जानकारी थी?
- डेविड कोलमैन हेडली को तुम कब से जानते हो?
- तुमने हेडली को फर्जी वीजा देकर भारत क्यों भेजा?
- हेडली ने तुमको क्या बताया कि वह भारत में कहां-कहां गया था?
- हेडली भारत में क्या करने आया था?
- हेडली के साथ तुम्हारी क्या बातचीत हुई थी?
- मुंबई हमले में तुम्हारी और हेडली की क्या भूमिका थी?
- तुमने हेडली को भारतीय वीजा दिलाने में कैसे मदद की?
- मुंबई हमलों की योजना बनाने में तुमने हेडली की मदद की या उसने तुम्हारी मदद की?
- तुम लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को कैसे जानते हैं?
- तुम्हारी हाफिज सईद से क्या बातचीत हुई थी?
- तुमने लश्कर-ए-तैयबा की कैसे मदद की?
- लश्कर-ए-तैयबा में कितने लोग हैं और उसका ढांचा कैसा है?
- लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड कहां से आता है?
- हथियारों की सप्लाई कौन करता है?
- पाकिस्तानी सेना और ISI तुम्हें कैसे मदद करते हैं?
- हमले के लिए टारगेट कैसे चुने जाते हैं?
- ISI की तरफ से कौन-कौन लोग शामिल थे?
- आतंक फैलाने की योजना को फाइनेंस कौन करता है?
- ISI के अलावा पाकिस्तान सरकार को भी आतंकी हमलों की जानकारी होती है?
- हमले के दौरान आतंकियों को कौन निर्देश देता है?
इससे पहले जांच एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा था, "NIA की जांच टीम ने हवाई अड्डे पर सभी जरूरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, हवाई जहाज से उतरते ही मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को गिरफ्तार कर लिया।"
NIA ने कहा कि राणा को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और NIA की टीमें, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, एक विशेष विमान - गल्फस्ट्रीम G550 जेट - से अमेरिका से वापस नई दिल्ली लेकर आईं।