Credit Cards

MK Stalin Bomb Threat: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन को मिली बम से उड़ाने की धमकी! कई हाई-प्रोफाइल लोगों को भी आया ईमेल, पुलिस महकमे में हड़कंप

MK Stalin Bomb Threat: तमिलनाडु पुलिस को बम की धमकी वाले कई ईमेल भेजे गए, जिसके बाद शहर के कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों पर तलाशी ली गई। इन ठिकानों में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्यपाल आर.एन. रवि, अभिनेत्री त्रिशा, अभिनेता से नेता बने विजय, एस.वी. शेखर और बीजेपी के राज्य मुख्यालय कमलालयम के आवास शामिल हैं

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
MK Stalin Bomb Threat: पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

MK Stalin Bomb Threat: तामिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राज्य में हड़कंप मच गया है। धमकियों ने तमिलनाडु पुलिस विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है। फिलहाल बम धमकियों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खोजी कुत्तों के साथ पुलिस सभी लोकेशन पर जांच कर रही हैं। शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, जांच के दौरान बम या कोई और संदिग्ध सामान नहीं मिला है। लेकिन अभी भी जांच जारी है।

न्यूज 18 के मुताबिक, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय, राजभवन और फिल्म अभिनेत्री त्रीशा कृष्णन के घर को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस को बम की धमकी वाले कई ईमेल भेजे गए, जिसके बाद शहर के कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों पर तलाशी ली गई।

इन ठिकानों में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्यपाल आर.एन. रवि, अभिनेत्री त्रिशा, अभिनेता से नेता बने विजय, एस.वी. शेखर और बीजेपी के राज्य मुख्यालय कमलालयम के आवास शामिल हैं। बाद में सभी धमकियों के फर्जी होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि ये धमकियां पुलिस महानिदेशक (DGP) और अन्य अधिकारियों के कार्यालय को लगभग रोजाना ईमेल की जाती थीं, जिससे बार-बार अलार्म बजता था


10 जगहों पर बम होने की धमकी

शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक ईमेल में दावा किया गया था कि अलवरपेट स्थित मुख्यमंत्री आवास, गिंडी स्थित राज्यपाल आवास, कोट्टिवाक्कम स्थित विजय आवास, तेयनामपेट स्थित त्रिशा आवास और टी. नगर स्थित कमलालयम सहित 10 जगहों पर बम रखे गए हैं। स्थानीय पुलिस और खोजी कुत्तों की टुकड़ियों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते (BDDS) की टीमों को तुरंत तैनात किया गया। गहन तलाशी के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला।

अभिनेत्री त्रिशा के घर पर बीडीडीएस विशेषज्ञों और तेनाम्पेट पुलिस ने उस समय जांच की जब वह घर पर ही थीं। एक अन्य घटना में टी. नगर स्थित भाजपा मुख्यालय को एक ही दिन में तीन अलग-अलग बम धमकियां मिलीं। एस.वी. शेखर और अभिनेता विजय के आवासों को भी इसी तरह की धमकियां बार-बार मिलीं।

35 बार मिल चुकी हैं धमकिया

पिछले सप्ताह गुरुवार को डीजीपी कार्यालय को एक ईमेल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और 9 अन्य स्थानों पर बम रखे जाने की चेतावनी दी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पिछले सात दिनों में चेन्नई में कम से कम 35 बम धमकियों वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Putin Visit India: पुतिन ने की दिसंबर में भारत यात्रा की आधिकारिक पुष्टि, पीएम मोदी को बताया 'बुद्धिमान और राष्ट्र हितैषी नेता'

एक अधिकारी ने कहा, "सभी तलाशियों से पुष्टि हुई है कि ये फर्जी धमकियां थीं। साइबर क्राइम ब्रांच ने ईमेल के स्रोत का पता लगाने और अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच अपने हाथ में ले ली है।" पुलिस ने कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि झूठे संदेशों के माध्यम से दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।