Heatwave Alert : देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में गर्मी और हीटवेव, लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। वहीं इस भीषण गर्मी को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तेलंगाना सरकार ने गर्मी और लू से होने वाली मौतों को अब "राज्य की विशेष आपदा" माना है। सरकार ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। नए आदेश के मुताबिक, अगर किसी की मौत लू या हीटवेव से होती है, तो उसके परिवार को 4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला
तेलंगाना सरकार ने हीटवेव यानी लू और सनस्ट्रोक को अब "राज्य की विशेष आपदा" मानने का फैसला किया है, ताकि इससे प्रभावित परिवारों को मदद दी जा सके। आदेश में कहा गया कि गर्मी की हीटवेव एक छिपा हुआ खतरा हैं, जिनका असर ठीक से नजर नहीं आता क्योंकि इसकी पहचान और रिपोर्टिंग में दिक्कत होती है। खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं, लेकिन इनकी मौत या तकलीफ की जानकारी कम मिलती है।
सरकारी आदेश में बताया गया है कि तेलंगाना के 28 जिलों में कम से कम 15 दिन तक तेज़ लू चली, सिर्फ 5 जिलों में ऐसा नहीं हुआ। अभी तक राज्य सरकार ‘अथबंधु’ योजना के तहत लू से जान गंवाने वालों के परिवार को 50,000 रुपये की मदद देती थी, लेकिन खास मुआवज़े की व्यवस्था नहीं थी। सरकारी आदेश में कहा गया है कि, ज़िला कलेक्टर यह पक्का करेंगे कि सही अधिकारी यह जांचें कि मौत वाकई गर्मी से हुई है या किसी और वजह से। इसके लिए मरीज के गर्मी के संपर्क में आने और दूसरी संभावित वजहों को ठीक से परखा जाएगा।