IIM Lucknow में राज्य का पहला जेन जी पोस्ट ऑफिस खोला गया है। भारतीय डाक विभाग ने आधुनिक और आज की युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डाकघरों को नए रंग-रूप में पेश करने की पहल की है। ये जेन-जी पोस्ट ऑफिस कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इनमें वाई-फाई और कैफेटेरिया के साथ-साथ मिनी लाइब्रेरी भी उपलब्ध होगी। पहले चरण में डाक विभाग लखनऊ में आईआईएम, लखनऊ यूनिवर्सिटी और यूपी सैनिक स्कूल और सरोजनीनगर में जेन-जी पोस्ट ऑफिस खोलने जा रहा है।
46 शिक्षा संस्थान में बनेंगे जेन जी पोस्ट ऑफिस
भारतीय डाक विभाग ने देश के शिक्षा संस्थानों में 46 डाकघरों को जेन-जी थीम पर विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इस पहल की सबसे विशेष बात यह है कि जेन-जी डाकघर का डिजाइन विद्यार्थियों ने खुद तैयार किया है। वाल आर्ट, म्यूरल्स व अन्य रचनात्मकता उनकी कल्पनाशीलता को प्रतिबिंबित करते हैं। यहां वाई-फाई, कैफेटेरिया, मिनी लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
नई थीम के साथ वही वाला डाकघर
आईआईएम लखनऊ में जेन-जी पोस्ट ऑफिस की शुरुआत आज से हो गई है। आईआईएम परिसर में पहले से मौजूद पोस्ट ऑफिस को ही जेन-जी थीम में अपग्रेड किया गया है। इन जेन-जी डाकघरों में सभी पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ-साथ आधार पंजीकरण, अपडेट और संशोधन की सुविधा भी मिलेगी। आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ यहां काफी, पानी, पत्रिकाएं, पुस्तकें आदि मिलेंगी। सभी सेवाओं के लिए क्यूआर कोड भुगतान सुविधा, बैंकिंग सेवाएं, आधार नामांकन, संशोधन के साथ पार्सल सुविधाएं व फ्री वाई-फाई प्रदान की जाएगी। साथ ही डिजिटल भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी।
देश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस पिछले माह आईआईटी दिल्ली में शुरू किया गया था। यह पहल एक राष्ट्रीय योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य डाकघरों को तकनीक-सक्षम, जीवंत और युवा-केंद्रित बनाना है। मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि जेन-जी पोस्ट ऑफिस में पार्सल सेवाएं, डाकघर बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
यहां भी खुलेंगे जेन-जी पोस्ट ऑफिस
भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) लखनऊ कैंपस के बाद जेन जी पोस्ट ऑफिस लखनऊ यूनिवर्सिटी और यूपी सैनिक स्कूल में भी खोले जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में डाकघर शिफ्ट करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत की जाएगी।