Agra-Lucknow Expressway accident: तेल टैंकर हादसा बना लूट का मैदान, सड़क पर बाल्टी-ड्रम लेकर टूट पड़े लोग

Agra-Lucknow Expressway accident: ये हादसा आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 34,800 पर हुआ, जहां अचानक बस और टैंकर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राइस ब्रान तेल से भरे टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर तेल फैल गया और अफरा-तफरी मच गई

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
Agra-Lucknow Expressway accident: घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी स्थिति न बने।

बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे जिसने देखा, दंग रह गया! तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस अचानक राइस ब्रान तेल के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का पिछला हिस्सा फट गया और सड़क पर तेल की बाढ़ आ गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। लेकिन असली हंगामा तब हुआ जब आसपास के गांवों के लोग बाल्टी, ड्रम और बोतलें लेकर तेल लूटने पहुंच गए।

देखते ही देखते सड़क मंडी में बदल गई और लोग जिस चीज में तेल भर सकते थे, भरकर भागने लगे। पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई, लेकिन तब तक कई लोग तेल लेकर फरार हो चुके थे। हादसे से ज्यादा चर्चा तेल लूट की हो रही है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

तेल लूटने उमड़ी भीड़


हादसे के बाद तेल बहता देख आसपास के गांवों में खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोग बाल्टीऔर ड्रम लेकर वहां पहुंचने लगे। हर कोई बहते हुए राइस ब्रान तेल को भर-भरकर ले जाने में जुट गया। सड़क पर ऐसा नजारा था जैसे किसी मेले में मुफ्त सामान बंट रहा हो।

पुलिस ने खदेड़ा, लेकिन तब तक भर चुके थे ड्रम

भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा। हालांकि, तब तक कई लोग अपने ड्रम और बाल्टी भरकर घर की ओर निकल चुके थे।

बस यात्रियों को घर भेजा गया

हादसे में घायल दोनों यात्रियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि बस में मौजूद अन्य यात्रियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। पुलिस ने रास्ता साफ करवाकर टैंकर को हटाने का काम शुरू कर दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी स्थिति न बने।

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा का 'मास्टरमाइंड' फहीम खान गिरफ्तार, लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा, फिर हुआ बवाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2025 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।