बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे जिसने देखा, दंग रह गया! तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस अचानक राइस ब्रान तेल के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का पिछला हिस्सा फट गया और सड़क पर तेल की बाढ़ आ गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। लेकिन असली हंगामा तब हुआ जब आसपास के गांवों के लोग बाल्टी, ड्रम और बोतलें लेकर तेल लूटने पहुंच गए।