अगर आप कार या बाइक ओनर हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। ट्रैफिक के नियमों के तहत आपको इस जानकारी से कभी न कभी फायदा हो सकता है। दरअसल, आज के इस डिजिटल युग में ट्रैफिक पुलिस बहुत कम रोकती है। ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं करने पर सीधे ई-चालान भेज दिया जाता है। ऐसे में आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे ही अगर आप कार के भीतर धूम्रपान करते हुए पाए जाते हैं तो मोटा चालान कट सकता है। लिहाजा गाड़ी के भीतर सिगरेट पीने से बचना चाहिए।
अब ट्रैफिक नियमों की कई धाराओं में जुर्माने को भी कई गुना बढ़ा भी दी गई है। लेकिन अगर आप सावधानी से गाड़ी चलाएंगे तो चालान से हमेशा बचे रहेंगे। पूरे कागज नहीं होने पर कार या बाइक का चालान कट सकता है। इसलिए अपनी गाड़ी के कागज हमेशा अपने साथ रखें।
कार के भीतर सिगरेट पीने पर कट जाएगा चालान
अगर आप कार में बैठकर या ड्राइव करते वक्त सिगरेट पीते हैं। तब ऐसी स्थिति में DMVR 86.1(5)/177 MVA के तहत चालान कट सकता है। इसमें पहली बार गलती करने पर 500 रुपये का चालान कट सकता है। अगर दोबारा यही गलती कर दी तो फिर आपको 1500 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है। ट्रैफिक चालान कटने से बचना चाहते हैं तो कार में सिगरेट पीने की गलती न करना चाहिए। वरना जब-जब आप इस गलती को दोहराते रहेंगे आपका चालान कटता चला जाएगा।
CNG कार में गैस लीक होने का खतरा
अगर आपकी CNG कार में सिलेंडर लीक हो और आप सिगरेट पी रहे हों, तो कार में आग लगने या ब्लास्ट होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इसमें सिर्फ जुर्माना ही नहीं, जान का भी खतरा है। लिहाजा इस गलती से न सिर्फ आपकी जेब पर असर पड़ेगा, बल्कि आपकी और दूसरों की जान को भी गंभीर खतरा हो सकता है। लिहाजा CNG कार चलाने वालों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
वाहन चलाते समय कभी न करें मोबाइल का इस्तेमाल
बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है। लिहाजा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।