अब दिल्ली में रहने वाले लोग हॉट एयर बैलून की राइड कर पाएंगे। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने मंगलवार को बांसेरा पार्क में हॉट-एयर बैलून राइड का ट्रायल शुरू किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद इसका ट्रायल लिया। एलजी ने बताया कि उन्होंने खुद इस राइड का टेस्ट किया और बैलून में बैठकर लगभग 120 फीट की ऊंचाई तक गए। दिल्ली के लोग 29 नवंबर से हॉट-एयर बैलून का मजा ले सकेंगे। इस राइड में हर ट्रिप 7 से 12 मिनट की होगी और एक बार में चार लोग बैठ सकेंगे। आइए जानते हैं कितनी है इसकी फीस और कहां से शुरू होगा
PTI के अनुसार, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, “मैंने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि हम एंटरटेनमेंट के नए ऑप्शन लगातार लेकर आएंगे। हाल ही में कई पार्क और एंटरटेनमेंट जगहों को डेवलप किया गया है। इन्हीं में हॉट-एयर बैलून फैसिलिटी भी शामिल है, जिसका ट्रायल रन आज शुरू किया गया है।” सक्सेना ने आगे कहा, "मैंने राइड का टेस्ट किया और मैं खुश और संतुष्ट हूं। सुरक्षा के लिए बैलून को चार मजबूत रस्सियों से बांधा गया है, जिनमें से हर रस्सी की कैपेसिटी सात टन है। आज हम जमीन से 120 फीट की ऊंचाई पर गए।"
कितनी होगी टिकट की प्राइज
एलजी के अनुसार, हॉट-एयर बैलून राइड 29 नवंबर, शनिवार से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएंगी। राइड का टिकट प्रति व्यक्ति ₹3,000 रखा गया है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। इस राइड में हर ट्रिप 7 से 12 मिनट की होगी और एक बार में चार लोग बैठ सकेंगे। हॉट-एयर बैलून राइड के लिए जिन जगहों को चुना गया है, उनमें यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सराय काले खां के पास यमुना किनारे स्थित असिता और बांसेरा की दो लोकेशन शामिल हैं। DDA ने जुलाई में शहर की चार जगहों पर हॉट-एयर बैलून राइड संचालित करने के लिए एक प्राइवेट एजेंसी का चयन भी कर लिया था।
लोगों को दिखेगा दिल्ली का अनोखा नजारा
DDA ने बताया कि रोजाना चार घंटे तक टेथर्ड फ्लाइट्स की अनुमति होगी, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। एजेंसी का कहना है कि उत्तर भारत में बैलून राइड का सबसे अच्छा मौसम नवंबर से फरवरी तक रहता है। बाकी तीन स्थानों पर पूरी तरह लॉन्च होने के बाद ये हॉट-एयर बैलून राइड्स लोगों और पर्यटकों को दिल्ली के प्राकृतिक नजारों, रिवरफ्रंट और शहर के खूबसूरत दृश्य का एक अनोखा एरियल व्यू देंगी, जिससे राजधानी की पर्यटन संभावनाओं में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।