Get App

त्रिपुरा में 14 महीने की बच्ची से पड़ोसी ने किया बलात्कार, धान के खेत में दफना कर हुआ फरार

पीड़िता असम के सिलचर से त्रिपुरा के पानीसागर में अपने मामा के घर घूमने आई थी। स्थानीय सूत्रों और बच्ची के परिवार के हवाले से कहा गया है कि पड़ोस का एक युवक बच्ची को चावल खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था। इस संबंध में पहली बार घटना के दिन रात करीब 8 बजे शिकायत दर्ज कराई गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 2:42 PM
त्रिपुरा में 14 महीने की बच्ची से पड़ोसी ने किया बलात्कार, धान के खेत में दफना कर हुआ फरार
त्रिपुरा में 14 महीने की बच्ची से पड़ोसी ने किया बलात्कार, धान के खेत में दफना कर हुआ फरार (FILE PHOTO)

त्रिपुरा में एक दिहाड़ी मजदूर ने 14 महीने की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। बाद में बच्ची का शव घटनास्थल के पास एक धान के खेत में दबा हुआ मिला। यह घटना 11 अक्टूबर को राज्य के पनीसागर कस्बे में घटी, जब परिवार का पड़ोसी आरोपी बच्ची को उसकी मां से घुमाने के बहाने ले गया था। न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया कि पीड़िता असम के सिलचर से त्रिपुरा के पानीसागर में अपने मामा के घर घूमने आई थी।

स्थानीय सूत्रों और बच्ची के परिवार के हवाले से कहा गया है कि पड़ोस का एक युवक बच्ची को चावल खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था। इस संबंध में पहली बार घटना के दिन रात करीब 8 बजे शिकायत दर्ज कराई गई थी।

घटना पर टिप्पणी करते हुए पनीसागर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुमंत भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "कथित बलात्कार शनिवार को हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और उसे इलाके के एक धान के खेत में गाड़ दिया गया।"

उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची को उसकी मां से सैर पर ले जाने के बहाने ले गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें