त्रिपुरा में एक दिहाड़ी मजदूर ने 14 महीने की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। बाद में बच्ची का शव घटनास्थल के पास एक धान के खेत में दबा हुआ मिला। यह घटना 11 अक्टूबर को राज्य के पनीसागर कस्बे में घटी, जब परिवार का पड़ोसी आरोपी बच्ची को उसकी मां से घुमाने के बहाने ले गया था। न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया कि पीड़िता असम के सिलचर से त्रिपुरा के पानीसागर में अपने मामा के घर घूमने आई थी।