Donald Trump Jr: उदयपुर की ग्रैंड शादी में शामिल होने भारत आ रहे ट्रंप जूनियर, आज करेंगे ताज का दीदार

Donald Trump Jr: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर आज 40 देशों के 126 मेहमानों के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचने वाले हैं। दौरे के बाद, वह एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
उदयपुर की ग्रैंड शादी में शामिल होने भारत पहुंच रहे ट्रंप जूनियर

Donald Trump Jr: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को ताजमहल देखने आगरा आ रहे हैं। वह इस फेमस स्मारक के दीदार के लिए रवाना होने से पहले एक विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यह उनकी पहली भारत यात्रा होने वाली है। हालांकि उनके पिता और पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने 2020 में ताजमहल को देखा था।

स्थानीय अधिकारियों ने आने वाले रास्ते पर हर तरह के सुरक्षा इंतजाम किए हैं। रास्ते से आवारा जानवरों को हटा दिया गया है, ताकि आने-जाने में परेशानी न हो। वहीं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ट्रम्प जूनियर एक बिजनेसमैन हैं। इस हफ्ते वह एक भारतीय-अमेरिकी कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए उदयपुर आ रहे हैं। उनके वेलकम से पहले तैयारियों का आकलन करने के लिए एक अमेरिकी सुरक्षा दल पहले से ही शहर में मौजूद है।

उदयपुर की यह ग्रैंड शादी 21 और 22 नवंबर को होने वाली हैं। मेन ईवेंट पिछोला झील स्थित जग मंदिर पैलेस में होगा, जबकि अन्य कार्यक्रम सिटी पैलेस परिसर के मानेक चौक में होंगे। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप जूनियर उदयपुर के लीला पैलेस में ठहरेंगे। राजस्थान प्रशासन ने उदयपुर और हवाई अड्डे के रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस दो दिवसीय समारोह में कई राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और उच्च-स्तरीय मेहमानों के भी शामिल होने की उम्मीद है।


'झीलों के शहर' के नाम से मशहूर उदयपुर के महल, हेरिटेज होटल और शाही वास्तुकला लंबे समय से रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शहर बन चुका हैं। इस शहर में पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, हार्दिक पांड्या, ईशा अंबानी, रवीना टंडन और नील नितिन मुकेश की शादियां हो चुकी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।