Credit Cards

Trump Tariff: भारत पर ट्रंप का 25% टैरिफ अंतिम फैसला नहीं, केवल दबाव बनाने की रणनीति: राजीव कुमार

Trump tarrif news : नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि ट्रंप का यह कदम सौदेबाजी की एक रणनीति है,क्योंकि अभी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता जारी है। BTA वार्ता का छठा दौर अगस्त में होने की उम्मीद है

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की चर्चा के लिए अमेरिकी सरकार के निगोसिएटरों का एक दल अगस्त के अंत में नई दिल्ली आने की उम्मीद है। पांचवें दौर की बातचीत जुलाई की शुरुआत में वाशिंगटन में हुई थी

Trump Tariff news : ट्रेड तनाव को बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा की, जो 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा। हालांकि,इस कदम को एक रणनीतिक पैंतरेबाज़ी के रूप में देखा जा रहा है जिसका उद्देश्य बेहतर ट्रेड रियायतें हासिल करना है,न कि यह कोई अंतिम नीतिगत फैसला है।

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने ट्रंप के बयान के महत्व पर बात करते हुए मनीकंट्रोल से कहा, "यह सिर्फ़ एक बेहतर समझौते के लिए दबाव बनाने की धमकी है। ऐसा लगता है कि यह अभी अंतिम फैसला नहीं है।" 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माने को एक पक्के नीतिगत फैसले के बजाय शुरुआती सौदेबाज़ी की चाल के रूप में देखा जा रहा है।

द्विपक्षीय बातचीत


यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड पर होने वाली बातचीत अभी भी जारी है। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर अगले दौर की चर्चा के लिए अमेरिकी सरकार के निगोसिएटरों का एक दल अगस्त के अंत में नई दिल्ली आने की उम्मीद है। पांचवें दौर की बातचीत जुलाई की शुरुआत में वाशिंगटन में हुई थी।

30 जुलाई को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा,"हम अभी भारत से बात कर रहे हैं, देखते हैं क्या होता है। इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि हम उनके साथ कोई समझौता करते हैं या नहीं या हम उनसे अलग से टैरिफ लगाते हैं या नहीं, लेकिन आपको इस हफ्ते के अंत तक पता चल ही जाएगा।"

Trump tariff threat : ट्रंप की टैरिफ धमकी से संकट में रुपया, दखल दे सकता है आरबीआई

ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ ढांचे के तहत, भारत को दुनिया भर में सबसे ज़्यादा दरों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय वस्तुओं पर लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ उन देशों पर लागू दरों से ज़्यादा है जिन्होंने अमेरिका के साथ आंशिक समझौते किए हैं । यूरोपीय संघ (15 प्रतिशत), ब्रिटेन (10 प्रतिशत), इंडोनेशिया (19 प्रतिशत), फिलीपींस (20 प्रतिशत), और वियतनाम (20 प्रतिशत) पर भारत से काफी कम टैरिफ लगाया गया है। केवल चीन पर ही 30 प्रतिशत की उच्च टैरिफ दर लागू है। मलेशिया पर भी 25 प्रतिशत की दर लागू है। हालांकि, भारत पर बांग्लादेश (37%) और श्रीलंका (44%) जैसे देशों पर लगाए गए टैरिफ की तुलना में कम टैरिफ लगाया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।