UK PM Keir Starmer: यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज, बुधवार को दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत मुंबई पहुंच गए है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और UK दोनों ही जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते (FTA) पर आगे बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दवाब के बीच दोनों देश अपनी व्यापारिक और भू-राजनीतिक संबंधों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जमीन पर उतारने को लेकर होगी चर्चा
इस यात्रा का उद्देश्य 'विजन 2035' के अनुरूप भारत-UK व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेना है, जो जुलाई में FTA के साथ सहमत 10-वर्षीय रोडमैप है। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का केंद्रबिंदु भारत-UK व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) होगा। एक बार UK संसद द्वारा अनुमोदित होने के बाद, यह समझौता 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं पर टैरिफ हटा देगा, जिससे व्यापार तेज और सस्ता हो जाएगा। स्टारमर के प्रतिनिधिमंडल में रोल्स-रॉयस, ब्रिटिश टेलीकॉम, डियाजियो और लंदन स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में विस्तार के अवसर सुरक्षित करने का वादा किया गया है।
दोनों नेता मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में मुख्य भाषण देंगे, जहां वे भारत-UK प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल (TSI) पर बात करेंगे। इस पहल का उद्देश्य दूरसंचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और क्रिटिकल मिनरल्स जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है।
कीर स्टार्मर का पूरा कार्यक्रम
बुधवार यानी आज ब्रिटिश PM कूपरेज ग्राउंड में फुटबॉल इवेंट, यश राज स्टूडियो का दौरा, और प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। शाम को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण चर्चा। गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च-स्तरीय राजनयिक वार्ता। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट और CEO फोरम में मुख्य संबोधन।
फिक्की (FICCI) की महानिदेशक ज्योति विज के अनुसार, स्टार्मर का दौरा एक महत्वपूर्ण समय में हो रहा है, जब CETA के वादे को ठोस व्यावसायिक परिणामों में बदला जा सकता है। यह जुड़ाव उन्नत मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन फंड और डिजिटल इनोवेशन में नए अवसर खोलेगा।