Unnao Rape Case: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार (24 दिसंबर) को उन्नाव रेप पीड़िता का सरेआम मजाक उड़ाया। दिल्ली में प्रदर्शन करने से जुड़े एक सवाल पर वह हंसने लगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रही पीड़िता और उनके साथ वाले को अपने साथ उठा ले गई। इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनका घर उन्नाव में है, तो वह दिल्ली में प्रोटेस्ट क्यों कर रही थी? यह कहते हुए वह ठहाके लगाकर हंसने लगे। सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले के आरोपी पूर्व BJP विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड कर दी है। इसके खिलाफ पीड़िता और उसके परिवार वालों ने मंगलवार को इंडिया गेट पर प्रोटेस्ट किया था। लेकिन पुलिस उन्हें उठा ले गई। UP में BJP सरकार की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख राजभर बुधवार सुबह विधानसभा सेशन में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिसवालों द्वारा प्रदर्शनकारियों को घसीटकर ले जाने का कथित वीडियो सामने आने के बाद मीडियावालों ने उनसे दिल्ली में रेप पीड़िता के प्रति पुलिस की बेपरवाही के बारे में पूछा। जब एक मीडिया वाले ने बताया कि पीड़िता को पुलिस ने इंडिया गेट से उठा ली है। तो राजभर जोर से हंसते हुए बोले- "इंडिया गेट? घर तो उनका उन्नाव है।"
उन्होंने आगे कहा, "कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि सेंगर परिवार से दूर रहेगा, 5 km की दूरी बनाए रखेगा। जब कोर्ट ने सुरक्षा पक्की करने के निर्देश दिए हैं तो दिल्ली में धरना क्यों? सुरक्षा की कमी का सवाल ही कहां उठता है?" रेप पीड़िता के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजभर की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
मंगलवार की रात इंडिया गेट पर बलात्कार पीड़िता की मां के साथ प्रदर्शन करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना ने X पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता को यह कहते हुए सुना गया कि वह सुबह अपने वकील से मिलने घर से निकली थी। लेकिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने उसे वापस घर भेजने की कोशिश की।
वीडियो में कथित तौर पर पीड़िता ने कहा, "मैं चिल्ला रही थी कि मुझे अपने वकील से मिलना है। मैं गाड़ी में भी चिल्ला रही थी और फिर ऊपर से आदेश आया कि मुझे (मेरे वकील से मिलने) ले जाया जाए।'"
बलात्कार पीड़िता ने यह भी दावा किया कि मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान इंडिया गेट से हटाए जाने के बाद उसकी मां को सड़क के बीच में फेंक दिया गया था। भयाना के मुताबिक हाथापाई में बलात्कार पीड़िता घायल हो गई थी।
इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक मृत अर्थव्यवस्था बनने के साथ-साथ एक मृत समाज भी बन रहा है। उन्होंने बुधवार को रेप पीड़िता से मुलाकात भी की।
दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में मंगलवार को सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी। साथ ही दोषसिद्धि के खिलाफ दायर उसकी अपील पर अंतिम फैसला आने तक उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
इससे पहले, दिसंबर 2019 में एक अधीनस्थ अदालत ने 2017 में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म मामले में सेंगर को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि सेंगर पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में नहीं जाएगा। और न ही पीड़िता या उसकी मां को किसी तरह की धमकी देगा।
अदालत ने कहा कि इन शर्तों के उल्लंघन की स्थिति में सेंगर को दी गई जमानत अपने आप रद्द हो जाएगी। कूलदीप सिंह सेंगर से जुड़े दुष्कर्म के मामले और उससे संबंधित अन्य मामलों को अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर किया गया था।