UP News: यूपी के बाराबंकी में बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, 4 महिला टीचर समेत 5 लोगों की मौत, कई घायल

UP Accident News: तेज बारिश के कारण एक विशाल पेड़ सड़क पर जा रही रोडवेज बस पर अचानक से गिर गया। हादसे के बाद बस के अंदर अफरातफरी मच गई। बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर समेत समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
UP Accident News: बाराबंकी में शुक्रवार सुबह ये दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है

UP Accident News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार (8 अगस्त) को एक रोडवेस की बस पर तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर समेत समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में 4 महिला टीचर शामिल हैं। अभी कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, तेज बारिश के कारण एक विशाल पेड़ सड़क पर जा रही रोडवेज बस पर अचानक से गिर गया। हादसे के बाद बस के अंदर अफरातफरी मच गई। बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। यह हादसा बाराबंकी के ब्लॉक हरख के राजा बाजार के पास हुई।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है ताकि फंसे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ से बाराबंकी आ रही बस पर अचानक से विशालकाय पेड़ गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।


हिमाचल में भी भीषण सड़क हादसा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को एक कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना चंबा जिले के तीसा उपमंडल में चनवास के पास उस समय हुई जब एक सरकारी स्कूल का शिक्षक अपने परिवार के साथ बनीखेत से अपने घर लौट रहा था।

शुरूआती जांच के अनुसार, ऊपर से गिरी एक चट्टान कार से टकराई जिसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई। जब कार खाई में गिरी, उस समय परिवार के लोग अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर थे। चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें- Justice Prashant Kumar Row: जजों की एकता देख सुप्रीम कोर्ट ने पीछे खींचे कदम, HC के जज को क्रिमिनल केस से हटाने का फैसला वापस लिया

पुलिस ने बताया कि हादसे में शिक्षक राजेश, उसकी पत्नी हंसो (36), उसके बेटा दीपक (15), बेटी आरती (17), रिश्तेदार हेमराज और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति को परिवार ने अपनी कार में लिफ्ट दी थी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुई और शवों को निकालने में करीब छह घंटे लगे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 08, 2025 12:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।