UP Encounter: शामली में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी कुख्यात माफिया फैजल एनकाउंटर में ढेर

UP Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात संजीव माहेश्वरी जीवा गैंग के एक लाख के इनामी शार्प शूटर फैजल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फैजल मारा गया। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया। उनका इलाज चल रहा है

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
UP Encounter: कुख्यात बदमाश लखनऊ में मारे गए माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी जीवा गैंग का सदस्य था

UP Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया। पुलिस ने कुख्यात संजीव माहेश्वरी जीवा गैंग के एक लाख के इनामी शार्प शूटर फैजल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फैजल मारा गया। इस दौरान सिपाही दीपक निर्वाण भी घायल हो गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह बताया कि गुरुवार रात को हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश लखनऊ में मारे गए माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी जीवा गैंग का सदस्य था। शामली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एन पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की देर शाम झिंझाना थाना क्षेत्र के माछरोली रोड पर माजरा के जंगल क्षेत्र में पुलिस की यह मुठभेड़ हुई

एसपी ने बताया कि एक लाख रुपये का कुख्यात इनामी बदमाश फैजल (38) और उसके एक साथी ने शाम करीब 6.15 बजे वेदखेड़ी बाग के पास भैया दूज का पर्व मना कर लौट रहे बरनावी गांव के एक कपल से कथित तौर पर लूटपाट की। उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद लूट लिए।


अधिकारी ने बताया कि जब ​​दंपती ने विरोध किया, तो बदमाशों ने कथित तौर पर उन पर गोलियां चला दीं और झिंझाना की ओर भाग गएपुलिस के मुताबिक झिंझाना थाने और जिले की स्वाट इकाई की पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों को रोकाइसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें फैसल को गोली लग गई। जबकि एक बदमाश मौके से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दीपक नाम का एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गयापुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश और सिपाही को ऊन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में शामली के ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने फैसल को मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल दीपक का इलाज जारी है

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार के समस्तीपुर से पीएम मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से NDA के अभियान की करेंगे शुरुआत

एसपी ने बताया कि फैसल पर लूट, रंगदारी और हत्या के 24 से अधिक मामले दर्ज थे और वह शामली जिले में तीन मामलों में वांछित थाउन्होंने बताया कि उसके पास से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस सहित दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।