UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'अल्पसंख्यकों का पैगाम- मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने अभी तक मुसलमानों को सिर्फ बिरयानी के तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल कर उनका वोट लिया। फिर उन्हें किनारे कर दिया।
सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि मुसलमानों से अभी तक सिर्फ हुक्का भरवाया गया, लेकिन अब मुस्लिम समुदाय हुक्का नहीं भरेगा। बल्कि देश का मुसलमान बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेगा। पाठक ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को बिरयानी के तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया। उनका वोट हासिल किया। फिर उसके बाद उन्हें चूस कर तेज पत्ते की तरह बाहर फेंक दिया। मुसलमानों से हुक्का भरवाने का काम किया।"
'अल्पसंख्यकों का पैगाम मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में पूरे यूपी से भर-भर के मुसलमानों को लाया गया था। 'दैनिक जागरण' के मुताबिक, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पाठक ने कहा कि यदि मुसलमान समाज समाजवादी पार्टी को वोट देना बंद कर दे, तो वह एक विधायक या पार्षद तक नहीं जिता पाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए डिप्टी सीएम कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा, "मुसलमानों से हुक्का भरवाया गया, लेकिन अब कोई हुक्का नहीं भरेगा। मुसलमान बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेगा।"
इस कार्यक्रम से बीजेपी नेताओं ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर देश के मुसलमान न केवल समाज में बराबरी का हक पा रहे हैं, बल्कि भारत के विकास में भी भागीदार बन रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कहा कि 2017 से पहले यहां अपराधियों का बोलबाला था। एक ही गाड़ी में 10 हथियारी लोग घूमते थे लेकिन हमारी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के लिए काम करती है। पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी केवल कुर्सी की चिंता में लगे रहते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी की सरकारें केंद्र और प्रदेश में 11 और 8 वर्षों से काम कर रही हैं। लेकिन इनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप अब तक नहीं लगा है।
बीजेपी ने मुसलमानों के लिए किया सबसे अधिक काम!
इस कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि 2014 के बाद से पीएम मोदी ने मुसलमानों के जीवन को बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संदेश साफ है कि मुसलमान के एक हाथ में कुरान हो और दूसरे में उसे कंप्यूटर दिया जाए। बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट जारी करके मुसलमानों के साथ सिर्फ दिखावा किया गया। लेकिन वास्तव में उनके लिए कुछ भी नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से मुस्लिम समुदाय को डायरेक्ट लाभ मिला है। बीजेपी नेता ने कहा कि गरीबों को जो मकान मिले हैं, उनमें से बड़ी संख्या मुस्लिम महिलाओं के नाम हैं। इसके अलावा 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 21 करोड़ लाभार्थियों में सबसे अधिक संख्या मुसलमानों की ही है।