SIR: नोएडा में SIR के तहत कल से घर-घर जाकर होगा वोटरों का वेरिफिकेशन, 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम सूची

Noida Voter Verification SIR: जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची में शामिल होने के लिए सभी योग्य व्यक्तियों को मौका मिलेगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड में मौजूद गलतियां सुधारी जाएंगी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
इसके तहत ऐसे नाम जो अब पात्रता, योग्यता के दायरे में नहीं हैं, या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे

SIR In Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कल यानी 4 नवंबर से शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसकी शुरुआत बिहार से हुई थी और अब उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में यह चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता सूची में शामिल हों, और गलतियों को सुधारा जा सके।

SIR का क्या है उद्देश्य और क्या होगी प्रक्रिया?

जिलाधिकारी (DM) और जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची में शामिल होने के लिए सभी योग्य व्यक्तियों को मौका मिलेगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड में मौजूद गलतियां सुधारी जाएंगी। ऐसे नाम जो अब पात्रता, योग्यता के दायरे में नहीं हैं, या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे।


फॉर्म भरने की प्रक्रिया

फॉर्म 6: नए मतदाता नाम जोड़ने के लिए।

फॉर्म 7: नाम हटाने के लिए।

फॉर्म 8: मतदाता पहचान पत्र में गलतियां सुधारने के लिए।

SIR के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि 12 दस्तावेजों का विकल्प उपलब्ध है। कुछ मुख्य मान्य दस्तावेज इस प्रकार हैं:
  • सरकारी/पीएसयू कर्मचारियों या पेंशनभोगियों को जारी कोई भी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश।
  • 1 जुलाई 1987 से पहले जारी सरकारी या स्थानीय प्राधिकरण, बैंक, डाकघर, एलआईसी या पीएसयू की ओर से कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र।
  • सक्षम प्राधिकारी से जारी जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (OBC/SC/ST), या स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र।
  • आधार कार्ड, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से संबंधित प्रमाणपत्र, और फैमिली रजिस्टर।

क्या होगी बीएलओ की भूमिका?

SIR प्रक्रिया में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) हर घर का कम से कम तीन बार दौरा करेंगे। बीएलओ का काम नए मतदाताओं से फॉर्म 6 और घोषणा पत्र एकत्र करना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करना, और ऑनलाइन डेटा लिंक करने में सहायता करना होगा।

कार्यक्रम की पूरी टाइम लाइन

  • घर-घर जाकर वोटर्स की जानकारी जुटाना- 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025
  • ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने की तारीख- 9 दिसंबर 2025
  • आपत्ति दर्ज कराने की अवधि- 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026
  • सुनवाई और सत्यापन- 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026
  • अंतिम इलेक्टोरल रोल जारी करने की तारीख- 7 फरवरी 2026

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।