Get App

UP: शादी में बाधा बन रही थी लिव-इन वाली प्रेमिका...बॉयफ्रेंड ने की बेहरहमी से हत्या, फिर करने लगा दूसरी निकाह की तैयारी

उमा एक 13 साल के बेटे की मां थी। निजी जीवन में लगातार विवादों के बाद वह सहारनपुर में अकेली रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, वह पिछले करीब दो साल से बिलाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। आरोप है कि बिलाल उसके खर्चे उठाता था और उसका परिवार इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं जानता था। जांच में सामने आया है कि बिलाल किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:49 PM
UP: शादी में बाधा बन रही थी लिव-इन वाली प्रेमिका...बॉयफ्रेंड ने की बेहरहमी से हत्या, फिर करने लगा दूसरी निकाह की तैयारी
उत्तर प्रदेश से एक बेहद डरावना हत्या का मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश से एक बेहद डरावना हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने महिला का सिर काटकर शव को जंगल में फेंक दिया और फिर घर लौटकर दूसरी शादी की तैयारी करने लगा। पुलिस के अनुसार, 30 साल की महिला उमा की हत्या उसके बॉयफ्रेंड बिलाल ने की। बिलाल पेशे से टैक्सी ड्राइवर है और वह उमा से रिश्ता खत्म कर किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता था। उमा का सिर कटा शव हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क के पास मिला था। इसके बाद यूपी और हरियाणा पुलिस ने मिलकर जांच शुरू की, जिसे रविवार को सुलझा लिया गया।

घंटों की प्लानिंग के बाद किया गया मर्डर

जांच अधिकारियों के मुताबिक, 6 दिसंबर की शाम बिलाल सहारनपुर से उमा को एक स्विफ्ट कार में बैठाकर ले गया। वह करीब छह घंटे तक उसे इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद वह कलेसर जंगल के पास लाल ढांग खाई के पास एक सुनसान जगह पर पहुंचा, जहां उसने कथित तौर पर उमा की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद बिलाल वापस सहारनपुर अपने घर चला गया और ऐसे व्यवहार करने लगा जैसे कुछ हुआ ही न हो। वह अपनी आने वाली शादी के लिए खरीदारी भी करने लगा।

बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को उस जगह ले गया, जहां उमा का कटा हुआ सिर छिपाकर रखा गया था। पुलिस अब भी इस अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश कर रही है।

झगड़ों और रहस्यों से भरा रिश्ता

उमा एक 13 साल के बेटे की मां थीनिजी जीवन में लगातार विवादों के बाद वह सहारनपुर में अकेली रह रही थीपुलिस के मुताबिक, वह पिछले करीब दो साल से बिलाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीआरोप है कि बिलाल उसके खर्चे उठाता था और उसका परिवार इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं जानता थाजांच में सामने आया है कि बिलाल किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता थाइसी वजह से वह उमा से रिश्ता खत्म करना चाहता था और उसे अपनी जिंदगी से हटाने के लिए हत्या की योजना बना ली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें