
उत्तर प्रदेश से एक बेहद डरावना हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने महिला का सिर काटकर शव को जंगल में फेंक दिया और फिर घर लौटकर दूसरी शादी की तैयारी करने लगा। पुलिस के अनुसार, 30 साल की महिला उमा की हत्या उसके बॉयफ्रेंड बिलाल ने की। बिलाल पेशे से टैक्सी ड्राइवर है और वह उमा से रिश्ता खत्म कर किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता था। उमा का सिर कटा शव हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क के पास मिला था। इसके बाद यूपी और हरियाणा पुलिस ने मिलकर जांच शुरू की, जिसे रविवार को सुलझा लिया गया।
घंटों की प्लानिंग के बाद किया गया मर्डर
जांच अधिकारियों के मुताबिक, 6 दिसंबर की शाम बिलाल सहारनपुर से उमा को एक स्विफ्ट कार में बैठाकर ले गया। वह करीब छह घंटे तक उसे इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद वह कलेसर जंगल के पास लाल ढांग खाई के पास एक सुनसान जगह पर पहुंचा, जहां उसने कथित तौर पर उमा की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद बिलाल वापस सहारनपुर अपने घर चला गया और ऐसे व्यवहार करने लगा जैसे कुछ हुआ ही न हो। वह अपनी आने वाली शादी के लिए खरीदारी भी करने लगा।
बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को उस जगह ले गया, जहां उमा का कटा हुआ सिर छिपाकर रखा गया था। पुलिस अब भी इस अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश कर रही है।
झगड़ों और रहस्यों से भरा रिश्ता
उमा एक 13 साल के बेटे की मां थी। निजी जीवन में लगातार विवादों के बाद वह सहारनपुर में अकेली रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, वह पिछले करीब दो साल से बिलाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। आरोप है कि बिलाल उसके खर्चे उठाता था और उसका परिवार इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं जानता था। जांच में सामने आया है कि बिलाल किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता था। इसी वजह से वह उमा से रिश्ता खत्म करना चाहता था और उसे अपनी जिंदगी से हटाने के लिए हत्या की योजना बना ली।
पति से हो गया था उमा का तलाक
परिवार के लोगों के मुताबिक, उमा की जिंदगी लंबे समय से निजी परेशानियों से भरी हुई थी। करीब 15 साल पहले वह अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले अपने एक साथी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बाद में उसने उससे शादी की, लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए। करीब डेढ़ साल पहले उमा ने अपने पति से तलाक ले लिया था। उसने अपने बेटे की कस्टडी नहीं मांगी थी, इसलिए उसका 13 साल का बेटा अपने पिता के साथ ही रहता है।
बेटे ने खोला ये राज
रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें इस हत्या की जानकारी तब मिली, जब पुलिस ने जांच के दौरान उनसे संपर्क किया। उमा के भाई ने बताया कि जब उन्हें एक महिला की लाश मिलने की खबर मिली, तो परिवार यमुनानगर पहुंचा। वहां जाकर पता चला कि उमा की हत्या कर दी गई है और उसका सिर भी काट दिया गया था। उमा के बेटे ने पुलिस को बताया कि घटना से करीब 15 दिन पहले उसकी मां उससे मिलने आई थी। वह थोड़ी देर रुकी, कुछ कपड़े वहां छोड़ गई और फिर चली गई। उसने उस समय बेटे के साथ रहने की इच्छा भी नहीं जताई थी। पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल फोरेंसिक जांच जारी है और पुलिस बाकी जरूरी सबूत जुटाने में लगी हुई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।