Rahul Gandhi: राहुल गांधी की प्रेस वार्ता अंजनी मिश्रा के लिए बनी मुसीबत, आ रहे सैकड़ों कॉल

Rahul Gandhi Press Conference: 'वोट चोरी' के दावों को लेकर की गई प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ लोगों के मोबाइल नंबर शेयर किए गए, जिनके नाम वोटर लिस्ट से कथित तौर पर काट दिए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर किए मोबाइल नंबरों में एक नंबर प्रयागराज के मेजा रोड पर रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी है

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने कुछ लोगों के मोबाइल नंबर शेयर किए गए, जिनके नाम वोटर लिस्ट से कथित तौर पर काट दिए गए हैं

Rahul Gandhi Press Conference: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ से एक दिन पहले दिल्ली में 'वोट चोरी' के दावों को लेकर की गई प्रेस वार्ता में शेयर किए मोबाइल नंबरों में एक नंबर प्रयागराज के मेजा रोड पर रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी है। राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद उनके मोबाइल फोन पर आ रहे लगातार फोन से मिश्रा बेहद परेशान हैं। राहुल गांधी ने 18 सितंबर को कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,000 से अधिक मतदाताओं के नाम ऑनलाइन काट दिए गए।

इस प्रेसवार्ता में उन कुछ लोगों के मोबाइल नंबर शेयर किए गए, जिनके नाम वोटर लिस्ट से कथित तौर पर काट दि गए हैं। मेजा तहसील की मेजा रोड पर 'कॉमन सर्विस सेंटर' चलाने वाले अंजनी मिश्रा ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, "कल (गुरुवार को) शाम से 300 से अधिक कॉल आ चुके हैं। लोग ‘वोट चोरी’ के बारे में पूछते हैं। मैं इन फोन कॉल से परेशान हो चुका हूं। जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं पिछले 15 साल से यह मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं। पता नहीं कैसे राहुल गांधी ने मेरा नंबर अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में शेयर कर दिया। अब मोबाइल मेरे लिए आफत बन गया है।" वह पुलिस से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं

वहीं, न्यूज 18 से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि पहले उन्हें लगा कि उनके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने कहा, "लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मेरा नंबर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया थाकल से मुझे बड़ी संख्या में अज्ञात कॉलरहे हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई माफी नहीं मांगी है। मिश्रा ने आगे कहा, "आज मैं इसके खिलाफ पुलिस में आवेदन दाखिल करूंगा।" उन्होंने न्यूज 18 को बताया, "मैं कभी महाराष्ट्र नहीं गया।"

मिश्रा ने दावा किया कि उन पर कार्रवाईकरने का दबाव बनाया जा रहा हैउन्होंने आगे कहा, "मुझे तरह-तरह के फोनरहे हैं।" मिश्रा ने कहा, "मेरा नंबर कल सार्वजनिक कर दिया गया। उसके बाद मेरी पूरी दिनचर्या बाधित हो गई है।"


गुरुवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर व्यवस्थित 'वोट चोरी' में मिलीभगत का आरोप लगाया था। गांधी ने आरोप लगाया कि यह अभियान कई राज्यों में मतदाताओं को निशाना बनाकर चलाया गया। चुनाव आयोग ने गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi vs ECI: 'चुनाव आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई'; आलंद सीट पर राहुल गांधी के ओरोपों पर कर्नाटक CEO का पलटवार

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 19, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।