Get App

UP Tech Next Summit: मालिनी अवस्थी ने जीत लिया दिल, शादी की सालगिरह पर पति अवनीश अवस्थी के लिए गाया गाना

मनीकंट्रोल के UP Tech Next Summit में उन्होंने बताया कि उन्हें शादी किए 38 साल हो चुके हैं। इस दंपति के दो बच्चे हैं- बेटे का नाम अद्वितीय और बेटी का नाम अनन्या है। मालिनी अवस्थी लंबे समय से भारतीय लोकसंगीत को गाने और उसे देश-विदेश में लोकप्रिय बनाने का काम कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 7:47 PM
UP Tech Next Summit: मालिनी अवस्थी ने जीत लिया दिल, शादी की सालगिरह पर पति अवनीश अवस्थी के लिए गाया गाना
UP Tech Next Summit: मालिनी अवस्थी ने शादी की सालगिरह पर पति अवनीश अवस्थी के लिए गाया गाना

मनीकंट्रोल के UP Tech Next Summit में मंगलवार को एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला, जब मशहूर लोकगायिका और पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी ने अपने पति अवनीश कुमार अवस्थी के लिए अचानक एक गीत गाया, जो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं। इस दौरान अवनीश अवस्थी दर्शकों में बैठे हुए थे। होस्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज उनकी शादी की सालगिरह है।

इस मौके पर मालिनी अवस्थी ने यूपी की शादियों में गाया जाने वाला मशहूर लोकगीत "नजरिया लग जई" (najariya lag jayegi) गाया।

शादी के बारे में बात करते हुए मालिनी ने कहा, "भारत में हमारी परंपराएं और संस्कृति इसलिए बची हुई हैं, क्योंकि यहां शादी एक मजबूत संबंध है। शादी परिवार, मूल्य और आपसी जुड़ाव पर आधारित है। किसी भी रिश्ते में समझ, साथ और अहंकार को छोड़ना बहुत जरूरी है… सभी को शादी करनी चाहिए और जल्दी बच्चे भी करने चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें