उत्तर प्रदेश 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के 30 ट्रिलियन डॉलर के ‘विकसित भारत’ के सपने का एक-पांचवां हिस्सा होगा। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कही। उन्होंने ये बात CNBC-TV18 और Moneycontrol के UP Tech Next समिट में कही। अवनीश अवस्थी ने बताया कि ‘विकसित भारत’ का मतलब है कि साल 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर की होनी चाहिए। इसी हिसाब से यूपी को 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना होगा।
