Credit Cards

UP Weather: यूपी के इन इलाकों में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के बाद अब मूसलाधार बारिश की होगी एंट्री

UP Weather: 1अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। कहीं तेज धूप तो कहीं हल्की फुहारें लोगों को राहत और परेशानी दोनों दे सकती हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी तो नहीं दी है, लेकिन कुछ इलाकों में गरज-चमक के आसार हैं

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
UP Weater: मौसम विभाग के अनुसार, 2 और 3 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त 2025 को मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला नजर आ सकता है। मानसून की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन उमस और नमी अब भी बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में तेज धूप और गर्मी तो रहेगी ही, लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दिन भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, फिर भी गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम का यह उतार-चढ़ाव लोगों की दिनचर्या पर असर डाल सकता है।

लखनऊ में उमस भरी गर्मी कर सकती है परेशान

राजधानी लखनऊ में आज तेज धूप के साथ उमस का अहसास रहेगा। आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है और दिन में गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास रह सकता है।


नोएडा और आसपास हल्की बारिश की संभव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के जिलों में 1 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन में धूप और बादल देखने को मिल सकते है। साथ ही हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है, जो मौसम को थोड़ा राहत दे सकती है। उमस बनी रहेगी, लेकिन भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

1 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों जैसे कानपुर, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, और झांसी  में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि ये बारिश बहुत ज्यादा नहीं होगी, लेकिन इससे कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 35°C के बीच रह सकता है।

पूर्वी यूपी में भी रिमझिम बारिश का रहेगा सिलसिला

वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, और बलिया जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे और नमी के कारण वातावरण चिपचिपा रहेगा।

जलभराव और नदियों का जलस्तर

प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर अभी भी सामान्य से ऊपर है। खासकर प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने फिलहाल 1 अगस्त को किसी बाढ़ जैसी स्थिति की चेतावनी नहीं दी है, लेकिन सतर्कता बरतने की सलाह जरूर दी है।

2 और 3 अगस्त को भी ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 2 और 3 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। हालांकि 3 अगस्त के बाद कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसलिए किसानों और आम जनता को मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।