Get App

Rampur : 15 दिन पति के साथ और 15 दिन बॉयफ्रेंड के साथ, भरी पंचायत में महिला के इस डिमांड से सभी हुए हैरान

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, महिला का यह प्रस्ताव सुनकर पंचायत में सन्नाटा छा गया। पति घबराया हुआ था और उसने सभा के सामने हाथ जोड़कर कहा, “मुझे अकेला छोड़ दो।” दरअसल, पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ों के बाद परिवार ने पंचायत बुलाई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 7:46 PM
Rampur : 15 दिन पति के साथ और 15 दिन बॉयफ्रेंड के साथ, भरी पंचायत में महिला के इस डिमांड से सभी हुए हैरान
उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले में एक अजीब मामला सामने आया है

उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले में एक अजीब मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों और पंचायत को हैरान कर दिया। यहां पति-पत्नी के विवाद के दौरान महिला ने चौंकाने वाली शर्त रख दी। बताया गया कि वह महिला अपने प्रेमी के साथ पहले भी कई बार घर से भाग चुकी है। अब उसने पंचायत में कहा कि उसे महीने के 15 दिन पति के साथ और बाकी 15 दिन प्रेमी के साथ रहने की इजाज़त दी जाए।

पत्नी की अनोखी शर्त से पंचायत दंग

वहां मौजूद लोगों  के मुताबिक, महिला का यह प्रस्ताव सुनकर पंचायत में सन्नाटा छा गयापति घबराया हुआ था और उसने सभा के सामने हाथ जोड़कर कहा, “मुझे अकेला छोड़ दो।” दरअसल, पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ों के बाद परिवार ने पंचायत बुलाई थी। गाँव के बुज़ुर्गों और लोगों के सामने महिला ने साफ कहा कि वह अपना समय पति और प्रेमी के बीच बराबर बाँटना चाहती है।

पति का जवाब सुनकर दंग रह गई पंचायत

पति ने सभा में हाथ जोड़कर पत्नी से कहा, “मुझे माफ़ कर दो, जाओ और अपने प्रेमी के साथ रहो।” उसकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और सभा में सन्नाटा छा गया। यह मामला अज़ीमनगर और टांडा थानों के अंतर्गत आने वाले दो गाँवों से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, अज़ीमनगर की रहने वाली एक युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले पास के गाँव के एक युवक से हुई थी।

पत्नी बार-बार प्रेमी के साथ गई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें