Cloudburst in Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में बरपा कुदरत का कहर, बादल फटने से भयंकर तबाही, टपकेश्वर महादेव मंदिर डूबा

Dehradun Cloudburst: देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फन वैली के पास एक पुल के बह जाने से सड़क संपर्क टूट गया है। ऋषिकेश में भी चंद्रभागा नदी में बाढ़ आने से हाईवे पर कई वाहन फंस गए। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि देहरादून में दो से तीन लोग लापता हैं

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
देहरादून के बाहरी इलाकों में बादल फटने के कारण सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में सोमवार रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने भीषण तबाही मचाई है। इस मूसलाधार बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर आ गई, जिससे देहरादून का प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया।

चारों तरफ तबाही का मंजर

देहरादून के बाहरी इलाकों में बादल फटने के कारण सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। नदी का पानी और मलबा मुख्य बाजार में घुस गया, जिससे कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फन वैली के पास एक पुल के बह जाने से सड़क संपर्क टूट गया है। ऋषिकेश में भी चंद्रभागा नदी में बाढ़ आने से हाईवे पर कई वाहन फंस गए। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM धामी ने दी जानकारी

आपदा की खबर मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। SDRF ने ऋषिकेश में नदी में फंसे तीन लोगों को बचाया और 300-400 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। देहरादून-विकासनगर रोड पर देव भूमि इंस्टीट्यूट में पानी में फंसे छात्रों को भी निकाला गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (X) पर लिखा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।' बता दें कि इस घटना के कुछ ही हफ्तों पहले उत्तरकाशी के धराली में हुए बादल फटने से भयंकर तबाही हुई थी जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 16, 2025 11:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।