उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से मलबे का सैलाब आया। बादल फटने से गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई।
धराली गांव में तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने 34 सेकेंड में धराली गांव को जमींदोज कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाढ़ का खौफनाक मंजर साफ नजर आ रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। धराली इलाके में बाढ़ ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है।
मौके पर NDRF, SDRF के साथ सेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, खीर गाढ़ गधेरा में अचानक आए उफान ने सड़क किनारे बसे होटलों, रेस्टोरेंट्स और घरों को चंद मिनटों में बहा दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20 से 25 होटल और होमस्टे इस बाढ़ में बह गए हैं। पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि लोगों को भागने तक का समय नहीं मिला। कई वाहन, दुकानें और घर भी पानी में समा गए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए आपातकालीन टीमों को तेजी से युद्धस्तर पर तैनात किया जा रहा है।
सेना ने बताया कि धराली में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे अचानक मलबा और पानी शहर में घुस आया। बाद में जब बाढ़ का तेज पानी घटा, तो सेना की साझा की गई तस्वीरों में ज्यादातर इलाकों में मिट्टी जमी हुई नजर आई।
शहर का बड़ा हिस्सा मलबे में दबा हुआ है और कई जगहों पर सिर्फ इमारतों की छतें ही कीचड़ के ऊपर दिखाई दे रही हैं। इस बीच प्रशासन ने घोषणा की है कि क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप 7500737269, 9058441404, 0135-2710334, 7310913129, 01374-222722 या 8218867005 पर संपर्क कर सकते हैं।
Story continues below Advertisement