Vice-President Election 2025: कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? 17 अगस्त को होगी BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, नाम पर लग सकती है मुहर

Vice-President Elections 2025: केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के नाम को फाइनल रूप देने के वास्ते BJP के संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार 17 अगस्त को होने की संभावना है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया है। इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 11:33 PM
Story continues below Advertisement
Vice-Presidential election: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था, जिस वजह से यह चुनाव हो रहा है (फाइल फोटो)

Vice-Presidential election: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को होने की संभावना है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया है। इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।

यदि विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है तो 9 सितंबर को चुनाव होगा। NDA को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है।

जगदीप धनखड़ 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं। विपक्ष इसको लेकर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा के पूर्व सभापति एवं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की शाम से लापता होने पर सोमवार को चिंता व्यक्त की थी।


पूर्व कानून मंत्री और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने फिल्म 'लापता लेडीज' के बारे में सुना है। लेकिन 'लापता उपराष्ट्रपति' के बारे में कभी नहीं सुना।

सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से धनखड़ के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए उनकी स्थिति और वह कहां है इस संबंध में बयान देने का आग्रह किया। धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।

ये भी पढ़ें- Atal Canteen: दिल्ली में अब ₹5 में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम रेखा गुप्ता ने की 'अटल कैंटीन' की घोषणा

74 वर्षीय धनखड़ ने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल 2027 तक था। धनखड़ राज्यसभा के सभापति भी थे और उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा दे दिया। धनखड़ की हाल में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एंजियोप्लास्टी हुई थी।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 15, 2025 11:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।