दिल्ली पुलिस ने 2017 के एक हत्या के मामले में वॉन्टेड एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जो हाल ही में हुए Gen-Z के हिंसक प्रदर्शनों के दौरान नेपाल की एक जेल से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ भोला के रूप में हुई है, जो आठ साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपए का इनाम था।
DCP हर्ष इंदौरा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "अर्जुन उर्फ भोला, नेपाल का एक भगोड़ा है, जो नवंबर 2017 में न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई एक हत्या के मामले में वॉन्टेड था। भोला आठ साल से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था और पिछले साढ़े छह सालों से नेपाल में रह रहा था।"
पुलिस ने बताया कि भोला नेपाल में एक और हत्या के मामले में जेल में बंद था, जिसके लिए उसे 25 साल की सजा मिली थी। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच वह भागने में कामयाब रहा और रक्सौल में नेपाल-बिहार सीमा पर भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।
भोला पर भारत में एक जघन्य हत्या का आरोप है, जिसमें उसने अपने दोस्त की प्रेमिका की मां को कथित तौर पर चाकू मारकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था, क्योंकि उसने उनकी शादी के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया था।
ANI के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अब तक 79 कैदियों को हिरासत में लिया है, जिनमें चार विदेशी भी शामिल हैं, जिन्होंने नेपाल में चल रही अशांति के दौरान अलग-अलग जेलों से भागने के बाद भारत में प्रवेश करने की कोशिश की थी।