IMD Heavy Rain Alert : अगस्त महीने की शुरुआत होते ही बारिश (Rain Update) ने देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 4 और 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने वाली है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में अगले एक-दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
यूपी और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार और सोमवार यानी 3-4 अगस्तके लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बिहार में भी भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
पूर्वोत्तर राज्यों में अगले हफ्ते भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 3 और 4 अगस्त को उत्तर बंगाल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है। मेघालय में तीन अगस्त को कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने वाली है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तीन से नौ अगस्त के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है।
बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
बिहार में अब तक सामान्य से 40% कम बारिश हुई है। हालांकि, मौसम विभाग को उम्मीद है कि यह सूखा जल्द खत्म हो सकता है। मानसून अब दक्षिण और मध्य भारत से उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि 6-7 अगस्त के आसपास बिहार और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
अगस्त में भारी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जून में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश हुई, जबकि जुलाई में भी औसत से 5% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की कमी देखने को मिली। इसके उलट, गुजरात और राजस्थान में बहुत ज्यादा बारिश हुई, जिससे वहां की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
मौसम के बदले मिजाज़ से संकेत मिल रहे हैं कि अब तक जहां कम बारिश हुई थी, वहाँ अब अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं, जिन इलाकों में ज्यादा बारिश हो चुकी है, वहाँ मानसून थोड़े समय के लिए थम सकता है। यह बदलाव कुल मिलाकर पूरे देश में औसत बारिश बनाए रखने में मदद कर सकता है। चूंकि मानसून अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हिमालय से निकलने वाली नदियों के स्रोत वाले इलाकों में आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने की आशंका भी जताई जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।