Weather Update Today: 1 अप्रैल को देश के इन हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं रहेगी धूप की तपिश तो कहीं बारिश की फुहार

IMD Weather Forecast: सोमवार को देश ज्यादातर तेज धूप निकली, जिसके चलते दोपहर के समय लोग परेशान नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अप्रैल से देश के तमाम हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी भी बढ़ेगी

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
Weather Update: अप्रैल की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

Weather Update Today: मार्च का महीना खत्म हो गया है और अप्रैल की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। सोमवार को देश ज्यादातर तेज धूप निकली, जिसके चलते दोपहर के समय लोग परेशान नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अप्रैल से देश के तमाम हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी भी बढ़ेगी। आइए जानते हैं मंगलावर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों में होगी बारिश

Weather news delhi: दिल्ली में गर्म रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। दिन में चिलचिलाती धूप निकल रही है। वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में एक अप्रैल से तापमान धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा। 1 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 17℃ और अधिकतम 33℃ तक पहुंच सकता है, जबकि 2 अप्रैल को यह बढ़कर 19℃ से 34℃ के बीच रहेगा। वहीं रविवार यानी 6 अप्रैल तक दिल्ली में गर्मी बनी रहेगी और आसमान साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है।


Weather news UP: यूपी में बढ़ने लगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर तेज होने लगा है, हालात ऐसे हैं कि दिन के समय लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। हालांकि, रात के समय चलने वाली ठंडी हवाओं से कुछ राहत मिल रही है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मार्च में ही प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ से ऊपर पहुंच गया है। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या जैसे जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। 1 अप्रैल को पूरे उत्तर प्रदेश में तेज धूप रहने की उम्मीद है। वहीं इस हफ्ते यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

Weather news MP: मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 39℃ मंडला में दर्ज किया गया, जबकि सबसे ठंडा राजगढ़ रहा, जहां न्यूनतम तापमान 11℃ दर्ज हुआ। हिल स्टेशन पंचमढ़ी में रात का तापमान 13.2℃ रहा। हालांकि, बीच में चल रही ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में 1-2℃ की गिरावट देखी गई थी। 1 अप्रैल से तापमान फिर बढ़ने की संभावना है, जिससे गर्मी और तेज हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ रहेगा। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, रात के समय ठंड बनी रहेगी क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है। वहीं हिमाचल प्रदेश में अगले 3 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।

राजस्थान और गुजरात का मौसम

राजस्थान में 1 अप्रैल को कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, गुजरात के कच्छ में 1 अप्रैल को लू चलने की संभावना है, जिससे लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। गुजरात में 1 अप्रैल को गर्मी बढ़ेगी और इस दौरान तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

तमिलनाडु में होगी बारिश

तमिलनाडु और पुडुचेरी में 2 और 3 अप्रैल को तेज बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, साथ ही 5 अप्रैल तक छिटपुट बारिश जारी रहने की उम्मीद है। ओडिशा के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया है। बौध में 41.8℃, झारसुगुड़ा में 41.6℃ और संबलपुर में 41.2℃ दर्ज किया गया। ओडिशा के कई जिले, मार्च के महीने में ही हीट वेव का सामना कर रहे हैं। फिलहाल राज्य में एक अप्रैल को भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 01, 2025 6:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।