Weather News Today: 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR को लू और गर्मी से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल बारिश की भी संभावना, IMD का वेदर फोरकास्ट

Weather News 10 April: 9 अप्रैल को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिली। अब मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल से मौसम बदलने वाला है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवाएं चलेंगी और 10 से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट होगी।

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
Weather News Today: 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR को लू और गर्मी से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल बारिश की भी संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 अप्रौल को दिल्ली और उत्तरी राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू की चेतावनी जारी की थी, लेकिन 10 अप्रैल को दिल्ली-NCR में मौसम करवट बदलने वाला है। इस बीच, दक्षिणी राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 9 अप्रैल को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिली। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि, 10 अप्रैल से दिल्लीवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने है, क्योंकि राजधानी और उसके आसपास आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी की संभावन भी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में चल रही लू 10 अप्रैल से कम हो जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल से मौसम बदलने वाला है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवाएं चलेंगी और 10 से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट होगी।

अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश


भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि 10 अप्रैल से दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

इस बारिश की वजह से हीटवेव और वार्म नाइट का अलर्ट भी हट जाएगा। 10 से लेकर 15 अप्रैल तक पूरे दिल्ली- NCR में हीटवेव नहीं चलेगी। 9 अप्रैल इस हफ्ते हीटवेव यानी लू का आखिरी दिन था। उन्होंने बताया कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम सुहावना रहेगा और फिलहाल लोगों को 15 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिलेगी।

हीटवेव अलर्ट

IMD के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका है। इस बीच, IMD ने यह भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में 10 अप्रैल तक लू स्थिति बनी रहेगी।

इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के 20 जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, पाली, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि श्री गंगानगर और झुंझुनू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत में हल्की बारिश की उम्मीद

IMD ने यह भी कहा है कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और दूसरे राज्यों में इस हफ्ते हल्की बारिश की उम्मीद है। यह बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया और मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बने अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही है।

9 अप्रैल को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 से 12 अप्रैल तक पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा, इसके अलावा बिहार और जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर ओला पड़ने की भी संभावना है। 10 अप्रैल को असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में और 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9-11 अप्रैल के दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है।

मानसून में अल-नीनो से इनकार

मौसम विभाग ने हाल ही में आगामी मानसून के लिए अल नीनो की स्थिति से इनकार किया है, लेकिन आगे बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। नए फोरकास्ट अप्रैल से जून 2025 तक देश के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान और हीटवेव दिनों में बढ़ोतरी का संकेत देता है।

अल नीनो एक प्राकृतिक घटना है, जो समुद्र के पानी के तापमान में बदलाव के कारण होती है। जब अल नीनो होता है, तो प्रशांत महासागर के ऊपरी सतह का पानी सामान्य से ज्यादा गर्म हो जाता है। इसका असर मौसम पर भी पड़ता है।

अल नीनो से गर्मी कैसे बढ़ती है?

जब समुद्र का पानी गर्म होता है, तो यह हवा में ज्यादा गर्मी छोड़ता है। यह गर्म हवा वातावरण में फैलती है, जिससे पूरे इलाके का तापमान बढ़ जाता है। इसके कारण, गर्मी ज्यादा महसूस होने लगती है और बारिश का पैटर्न भी बदल जाता है। यानी, जहां एक ओर कहीं सूखा पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर कहीं बाढ़ आ सकती है। इसलिए, अल नीनो के कारण गर्मी बढ़ती है और जलवायु बिगड़ जाता है।

8 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही। दिल्ली-NCR में भी भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज की गई और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

Heatwave: समुद्र का पानी उबला! झुलसा देने वाली गर्मी के साथ हुई अप्रैल की शुरुआत, आगे क्या होगा हाल, क्यों इतनी आग उगल रहा है सूरज?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2025 6:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।