Weather Update: उत्तर भारत में तपती गर्मी का कहर, तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। हालांकि, इस बीच कई राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के साथ-साथ बारिश की संभावना भी बनी हुई है, जो राहत दे सकती है

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है।

दिल्ली NCR में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप का असर ज्यादा रहेगा, जिससे दोपहर में बाहर निकलना काफी मुश्किल हो सकता है। हवा में 20-30 प्रतिशत तक नमी का असर भी गर्मी को और बढ़ा सकता है। इस दौरान जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान का प्रभाव साफ नजर आ रहा है, जिससे लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

खासकर बाहरी कामकाजी लोगों के लिए यह समय कठिन हो सकता है। सर्दियों के मुकाबले इस समय गर्मी का प्रभाव काफी अधिक है, और ये स्थिति दिल्ली NCR के लोगों के लिए एक चुनौती बन सकती है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की बारिश के संकेत


उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और आहरा जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने यहां हल्की बारिश की संभावना जताई है, खासकर भागलपुर, गया और पटना में।

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है। इन राज्यों में तेज बारिश के साथ हल्की से भारी हवाएं चल सकती हैं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। बारिश और आंधी-तूफान के कारण इन क्षेत्रों में अस्थिर मौसम रहने की संभावना है, जो किसानों और लोगों के लिए कुछ कठिनाइयाँ पैदा कर सकता है।

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान

हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। ये मौसम बदलाव कश्मीर और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में देखने को मिल सकता है, जो वहां के पर्यटकों के लिए एक शानदार दृश्य पेश कर सकता है। हालांकि, इन क्षेत्रों में बर्फबारी से ट्रैवलिंग और सामान्य जीवन पर कुछ असर पड़ सकता है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम

उत्तराखंड में इन दिनों सुबह के समय तेज धूप देखने को मिल रही है, लेकिन 30 अप्रैल 2025 तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने 1 से 3 मई 2025 तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे गर्मी का असर कुछ कम हो सकता है।

पाकिस्तानियों को भारत किन-किन वीजा कैटेगरी में देता था एंट्री? जानिए किन्हें कब तक छोड़ना होगा देश

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 28, 2025 8:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।