Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्म हवाएं और उमस का कहर, बारिश के बावजूद हाल बेहाल

Weather Update: शुक्रवार शाम दिल्ली का मौसम अचानक बदल गया था, जब तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दी। लेकिन अब दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाके उमस से बेहाल हैं। पंखे-कूलर बेअसर हो चुके हैं। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई है, जबकि कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट है

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना

अप्रैल का महीना मानो मौसम के हर रंग को समेटे हुए चला हो। कभी तेज धूप और तपती लू ने लोगों को परेशान किया, तो कभी अचानक आई आंधी और बारिश ने राहत दी। इस महीने का दूसरा सप्ताह देश के कई हिस्सों के लिए खास रहा, जब पश्चिमी विक्षोभ, हवाओं की ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम ने कई बार करवट ली। 19 अप्रैल तक कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। हालांकि अब ये बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ता दिख रहा है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि अगले कुछ दिनों में लू और तेज गर्मी का असर तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है। अप्रैल का यह उतार-चढ़ाव भरा मौसम आने वाले समय की गर्मी का संकेत भी दे रहा है।

दिल्ली में फिलहाल राहत


वीकेंड के दौरान मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर दी है। रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने पारा थोड़ा गिराया। नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश का ये सिस्टम जल्दी गुजर जाएगा और गर्मी एक बार फिर दस्तक देने वाली है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले दो दिनों तक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बारिश और बर्फबारी भी संभव है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है, वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में अब बारिश का दौर थम गया है और अब वहां हीट वेव अलर्ट जारी हो चुका है। पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पूर्वोत्तर भारत में मौसम अभी भी बरसात के मूड में है। मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 से 25 अप्रैल तक लगातार बारिश हो सकती है। झारखंड और उड़ीसा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

दक्षिण भारत में हीट वेव और बारिश दोनों की संभावना

दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी के साथ बारिश का अजीब मेल देखने को मिल रहा है। केरल, माहे, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जहां एक ओर हीट वेव की स्थिति है, वहीं दूसरी ओर बारिश की भी संभावना बनी हुई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल में तेज़ बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है।

अब तैयारी कीजिए भीषण गर्मी और लू की

अब जबकि बारिश का दौर थमता जा रहा है, देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। मौसम विभाग ने हीट वेव और लू के लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। ऐसे में जरूरी है कि लोग खुद को हाइड्रेट रखें, दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 20, 2025 7:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।