Weather News: दिल्ली में भीषण गर्मी तो कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी, कई जगहों पर बंद हुए स्कूल, जानें मौसम का हाल

India Weather Update: जानकारी के मुताबिक बर्फबारी की वजह से जोजिला दर्रा और मुगल रोड पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। साथ ही, कई जगहों पर रात के समय तेज आंधी और हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे, जिससे बागों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है

अपडेटेड Apr 19, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में ताजी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी हिस्सों में बारिश देखने को मिली

India Weather Update: अप्रैल के महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए देखा गया है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और तूफान का सिससिला देखा गया। वहीं उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कश्मीर के मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी का असर ये रहा कि कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल बंद करने पड़े वहीं मुगल रोड सहित कई ऊपरी इलाकों की सड़कें भी बंद करनी पड़ी।

8वीं तक के स्कूल हुए बंद

अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी हिस्सों में बारिश देखने को मिली। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के तुलैल और गुरेज़ इलाकों के साथ ही दक्षिण कश्मीर के सिंथन टॉप पर रातभर बर्फबारी होती रही। गुरेज-बांदीपोरा रोड पर बर्फ जमने की वजह से रास्ता बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने तुलैल में 8वीं कक्षा तक और गुरेज में 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-लेह हाईवे पर जोजिला दर्रा और जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क मुगल रोड समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में भी ताजी बर्फबारी हुई है।


रोकी गई गाड़ियों की आवाजाही

जानकारी के मुताबिक बर्फबारी की वजह से जोजिला दर्रा और मुगल रोड पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। साथ ही, कई जगहों पर रात के समय तेज आंधी और हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे, जिससे बागों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

रविवार को भी खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार शाम तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। कुछ इलाकों में तेज बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे सोमवार तक खेतों में कोई काम न करें। साथ ही, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, मिट्टी खिसकने या पहाड़ियों से पत्थर गिरने का खतरा हो सकता है।

India-US Trade Agreement: टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज में 19 चैप्टर शामिल, कुछ मुद्दों को हल करने के लिए भारतीय टीम जा रही अमेरिका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 19, 2025 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।