लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली की पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी आरोपों के घेरे में आ गई है। हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस गिरफ्तारी को लेकर साफ किया है कि उसने सभी नियमों का पालन किया है। पुलिस की इस सफाई के बावजूद शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर सवाल हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।