Get App

West Bengal SIR: वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम! आज जारी होगा ड्राफ्ट रोल

West Bengal SIR News: बंगाल SIR अभ्यास 11 दिसंबर को समाप्त हुआ था। शनिवार दोपहर तक की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 58,20,897 मतदाताओं जो कुल मतदाताओं का लगभग 7.6% है उन्हें सूची से हटाए जाने की संभावना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:06 PM
West Bengal SIR: वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम! आज जारी होगा ड्राफ्ट रोल
बंगाल में SIR 11 दिसंबर को समाप्त हुआ था

West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राज्य की मतदाता सूची से 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस पुनरीक्षण का मसौदा आज यानी 16 दिसंबर को सार्वजनिक किया जाएगा। चुनाव आयोग ने रविवार शाम से ही ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित करना शुरू कर दिया था, और यह प्रक्रिया रात भर चली। इस अभ्यास के लिए राज्य भर में 90,000 से अधिक बूथ स्तर के अधिकारियों (BLOs) को तैनात किया गया था। पश्चिम बंगाल की आबादी 7.66 करोड़ से अधिक है।

SIR में बड़े पैमाने पर नाम हटाने की तैयारी

बंगाल SIR अभ्यास 4 दिसंबर को शुरू हुआ था और डेडलाइन बढ़ाए जाने के बाद 11 दिसंबर को समाप्त हुआ। शनिवार दोपहर तक की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 58,20,897 मतदाताओं (कुल मतदाताओं का लगभग 7.6%) को सूची से हटाए जाने की संभावना है। चुनाव आयोग ने ASD श्रेणियों (Absent, Shifted, Dead and Duplicate) से संबंधित लगभग 13.74 लाख विसंगतियों की पहचान भी की है। इसके अतिरिक्त, 31 लाख से अधिक व्यक्तियों को सुनवाई के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता हो सकती है।

16 दिसंबर से शुरू होगी दावा और आपत्ति की प्रक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें