West Bengal: हुमायूं कबीर के बाद अब एक और TMC नेता ने मंदिर-मस्जिद बनाने का किया ऐलान

उन्होंने यह दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में दो मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा, वे श्रीकृष्ण का एक मंदिर बनवाएंगे, जहां गीता रखी जाएगी। इसके साथ ही एक मस्जिद भी बनाई जाएगी, जहां कुरान रखी जाएगी

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 7:58 PM
Story continues below Advertisement
पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के राजनीतिक गलियारों में धर्म सियासी बहस का केंद्र बना हुआ है। इसी बीच मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से TMC विधायक जाकिर हुसैन ने अपने बयान से नई हलचल पैदा कर दी है।

TMC विधायक जाकिर बनाएंगे मस्जिद-मंदिर

उन्होंने यह दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में दो मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा, वे श्रीकृष्ण का एक मंदिर बनवाएंगे, जहां गीता रखी जाएगी। इसके साथ ही एक मस्जिद भी बनाई जाएगी, जहां कुरान रखी जाएगी। हुसैन का मानना है कि इस पहल का उद्देश्य इलाके में धार्मिक स्थलों की कमी को पूरा करना है, न कि किसी धर्म को बढ़ावा देना।


हालांकि, इस बयान के बाद विपक्ष ने TMC पर तीखा हमला बोला है। विपक्षी दलों का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी, उद्योगों की कमी और विकास जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अब धर्म को चुनावी हथियार बनाया जा रहा है। BJP नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब रोजगार नहीं है, तब मंदिर-मस्जिद की राजनीति शुरू कर दी गई है।

BJP और हुमायूं कबीर के मंसूबों को लगा झटका?

वहीं, हुसैन का कहना है कि, "यह काम चुनाव के बाद होगा। चुनाव से पहले सिर्फ ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। बहुत से लोग इलाके में एक अच्छा मंदिर और धार्मिक स्थल चाहते हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया है।"

बता दे कि मुर्शिदाबाद पहले से ही धार्मिक राजनीति को लेकर चर्चा में है। इससे पहले TMC से निलंबित नेता हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद के नाम पर मस्जिद निर्माण को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव भी रखी, जिसके बाद से राज्य की राजनीति में हलचल मचा हुआ है। एक ओर हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद के मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं, तो दूसरी ओर TMC के विधायक जाकिर हुसैन मंदिर और मस्जिद दोनों के निर्माण की बात कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए गए बयान चुनावी ध्रुवीकरण को बढ़ा सकते हैं। खासकर ऐसे समय में, जब राज्य पहले ही बाबरी मस्जिद, SIR और नागरिकता जैसे मुद्दों से गरमाया हुआ है।

हालांकि, TMC की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बयान पर कोई विस्तृत प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी के अंदर भी इसे लेकर अलग-अलग राय देखी जा रही है। कुछ नेताओं का मानना है कि इस तरह के बयान से पार्टी को नुकसान भी हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।