वायु प्रदूषण पर सुनवाई के बीच, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के बॉर्डर वाले इलाकों में भीड़भाड़ कम करने के लिए नौ टोल प्लाजा को बंद करने या शिफ्ट करने का निर्देश दिया। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दिल्ली नगर निगम (MCD) को अपने नौ टोल प्लाजा को फिलहाल बंद करने के संबंध में एक हफ्ते के भीतर निर्णय लेने को कहा है।
