Maharashtra Politics: एक धोखाधड़ी मामले में दोषी ठहराए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माणिकराव कोकाटे ने महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार (18 दिसंबर) को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के नासिक जिले की एक अदालत ने 1995 के धोखाधड़ी एवं जालसाली मामले में राज्य के खेल मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता माणिकराव कोकाटे के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
