Get App

Manikrao Kokate: दोषी ठहराए गए माणिकराव कोकाटे ने महाराष्ट्र कैबिनेट से दिया इस्तीफा! सीएम ने किया मंजूर, जानें- क्या है मामला

Manikrao Kokate: नासिक की एक अदालत ने महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़ा है। इसके बाद कोकाटे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 7:48 PM
Manikrao Kokate: दोषी ठहराए गए माणिकराव कोकाटे ने महाराष्ट्र कैबिनेट से दिया इस्तीफा! सीएम ने किया मंजूर, जानें- क्या है मामला
Maharashtra Politics: दोषी ठहराए गए माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा महाराष्ट्र सीएम ने मंजूर कर लिया है

Maharashtra Politics: एक धोखाधड़ी मामले में दोषी ठहराए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माणिकराव कोकाटे ने महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार (18 दिसंबर) को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के नासिक जिले की एक अदालत ने 1995 के धोखाधड़ी एवं जालसाली मामले में राज्य के खेल मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता माणिकराव कोकाटे के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

यह घटनाक्रम नासिक सेशंस कोर्ट के मामले में मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा फरवरी में कोकाटे को सुनाई गई दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखने के एक दिन बाद सामने आया है। कोकाटे ने 1995 के धोखाधड़ी एवं जालसाजी मामले में अपनी दोषसिद्धि और दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखने के सेशंस कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया।

कोकाटे के वकील अनिकेत निकम ने जस्टिस आरएन लड्ढा की सिंगल पीठ के समक्ष याचिका दायर करते हुए इस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। हालांकि, पीठ ने याचिका को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।  धोखाधड़ी और जालसाजी के इस मामले में शिकायत महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री दिवंगत टीएस दिघोले ने दर्ज कराई थी।

टीएस दिघोले की बेटी अंजली दिघोले-राठौड़ ने इस मामले में कोकाटे की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को याचिका दायर की। हालांकि, सुनवाई के दौरान कोकाटे मौजूद नहीं थे। नासिक जिला एवं सेशंस कोर्ट के जज पीएम बदर ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) रूपाली नाडवाडिया को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसीजेएम ने कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें