AAI Recruitment 2025 में 1.5 लाख सैलरी के लिए जल्द करें अप्लाई, 1 अगस्त है लास्ट डेट

AAI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) सुनहरा मौका लेकर आया है। इसने सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2025 है।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement

सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकली है। ये भर्ती प्लानिंग और ऑपरेशन विभाग के लिए है। इसकी आखिरी तरीख 1 अगस्त 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया में चुने गए कैंडिडेट को 1.5 लाख रुपये तक कंसोलिडेटेड सैलरी मिलेगी। यह भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। इसके तहत कुल 10 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, प्लानिंग डिपार्टमेंट में 6 और ऑपरेशन डिपार्टमेंट में 4 सीनियर कंसल्टेंट के पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट को एएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अलग-अलग पदों के लिए आवेदन अलग-अलग देना होगा।

उम्र और पढ़ाई

सीनियर कंसल्टेंट प्लानिंग :

  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 अगस्त 2025 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और एमबीए (कोई भी विशेषज्ञता)।
  • IIT या NIT से ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
  • मॉनीटरिंग, एक्जीक्यूशन या इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट का एमआईएस डेवलपमेंट, खासकर जिनका एयरपोर्ट प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन में 8 से 10 साल का अनुभव।

सीनियर कंसल्टेंट ऑपरेशंस


  • कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या ऑपरेशन रिसर्च में स्नातक की डिग्री, साथ ही एमबीए (किसी भी विशेषज्ञता में)।
  • डेटा एनालिसिस और रिपोर्ट या ऑफिशियल जवाब तैयार करने में 8-10 वर्ष का अनुभव।

ये है अप्लिकेशन प्रोसेस

योग्य उम्मीदवारों को 21 जुलाई से 1 अगस्त के बीच aai.aero या edcilindia.co.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे।

चयन प्रक्रिया

चयन शैक्षणिक योग्यता, जरूरी अनुभव, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। केवल चुने गए उम्मीदवारों को ही ईमेल से संपर्क किया जाएगा।

जरूर ध्यान दें :

  • भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी।
  • केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी योग्यताएँ और अनुभव 1 अगस्त, 2025 को या उससे पहले प्राप्त कर लिए गए हों।
  • साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • पूरी की गई सेवा के आधार पर प्रति माह 1.5 दिन की छुट्टी मिलेगी, बिना किसी अतिरिक्त राशि या नकदीकरण के।

BOB LBO Recruitment 2025 अब इस डेट तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है नई तारीख

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2025 8:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।