सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकली है। ये भर्ती प्लानिंग और ऑपरेशन विभाग के लिए है। इसकी आखिरी तरीख 1 अगस्त 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया में चुने गए कैंडिडेट को 1.5 लाख रुपये तक कंसोलिडेटेड सैलरी मिलेगी। यह भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। इसके तहत कुल 10 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, प्लानिंग डिपार्टमेंट में 6 और ऑपरेशन डिपार्टमेंट में 4 सीनियर कंसल्टेंट के पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट को एएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अलग-अलग पदों के लिए आवेदन अलग-अलग देना होगा।