Amazon India Jobs: दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन में जल्द ही भारी संख्या में भारतीय लोगों को नौकरी देने जा रही है। Amazon India ने सोमवार (18 अगस्त) को फेस्टिव सीजन से पहले अपने फुलफिलमेंट सेंटर्स (FC), सॉर्ट सेंटर्स और लास्ट-माइल डिलीवरी स्टेशनों पर 1,50,000 से अधिक रोजगार देने की घोषणा की है। यह वह टाइम होता है जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियां बड़े पैमाने पर बिक्री शुरू करती हैं। दिवाली जैसे प्रमुख फेस्टिवल सीजन के दौरान हर साल एमेजॉन इंडिया में वर्कर्स के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के हजारों रोजगार पैदा होते हैं।
Amazon के भारत और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने कहा, "इस फेस्टिव सीजन में हम भारत भर में हर सर्विसेबल पिन कोड पर ग्राहकों को जल्दी और विश्वसनीय डिलीवरी प्रदान करने पर केंद्रित हैं। इसे हासिल करने के लिए हमने 1,50,000 से अधिक अतिरिक्त लोगों के साथ अपने फुलफिलमेंट और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का विस्तार किया है। इनमें से कई लोग त्योहारों के बाद भी काम करते रहते हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग सालाना फेस्टिव सीजन के दौरान हमारे साथ काम पर लौटते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "चाहें फुलफिलमेंट सेंटर्स में हो या डिलीवरी रूट्स पर कंपनी सभी सहयोगियों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देती है।" Amazon के बेंगलुरु एफसी में काम करने वाली एक सहयोगी मनीषा सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कंपनी के सुरक्षा पर फोकस ने उन्हें ऑपरेशंस नेटवर्क में काम करते समय आत्मविश्वास दिया। ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा है कि रायपुर, जालंधर, जोधपुर, रांची और जलगांव सहित 400 से ज्यादा शहरों में नौकरियां पैदा हुई हैं।
एक बयान के मुताबिक, Amazon India ने अपने नेटवर्क में हजारों महिला सहयोगियों के साथ-साथ 2,000 से अधिक दिव्यांगजनों के लिए भी अवसर पैदा किए हैं। ई-कॉमर्स कंपनी ने बताया कि फेस्टिव सीजन की तैयारी में उसने ज्यादातर नए सहयोगियों को पहले ही अपने साथ जोड़ लिया है।
कंपनी की एक हेल्थ पहल भी है। इसके तहत प्रमुख शहरों में 80,000 से ज्यादा डिलीवरी सहयोगियों को फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की जाती है। यह पहल आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे लास्ट-मील डिलीवरी स्टेशनों तक पहुंचाने में मदद करती है।