Credit Cards

BHU में Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Internship के लिए करें अप्लाई, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इसके तहत 2024-25 एकेडमिक सत्र में बीएचयू से पढ़ाई कर चुके पोस्टग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिपके लिए एप्लिकेशन मांगी है। इसके तहत बीएचयू से ही एकेडमिक सेशन 2024-25 में पढ़ाई करने वाले पोस्टग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 है। उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ  नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।

यह इंटर्नशिप इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई) योजना का हिस्सा है। पीजी छात्रों के लिए इंटर्नशिप के कुल 110 पद अस्थायी रूप से मौजूद हैं। इनमें लाइब्रेरी साइंस, फिजिकल एजुकेशन, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आट्स, विजुअल आर्ट्स, कॉमर्स और एक्सटर्नल कम्युनिकेशन शामिल हैं। इसके लिए छात्रों को हर महीने 20,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।

बीएचयू इंटर्नशिप 2025 : पात्रता और आयु सीमा


सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। सरकारी मानकों के मुताबिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को इसमें छूट दी जाएगी। इसके साथ ही इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट को 2024-25 अकेडमिक सेशन के अपने पीजी प्रोग्रा में लास्ट सेमेस्टर को बिना किसी बैकलॉग के पास करना जरूरी है।

स्टाइपेंड और एप्लिकेशन

इंटर्नशिप के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को हर महीने 20,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह इंटरर्नशिप 1 सितंबर 2025 से 31 अगस्त 2026 तक चलेगी। इसमें एकेडमिक परफॉर्मेंस और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चुनाव होगा। आरक्षण नियमों का पालन मौजूदा नियमों के अनुसार किया जाएगा।

एप्लिकेशन संबंधित एचओडी के माध्यम से जमा किए जाएंगे। उदाहरण के लिए, लाइब्रेरी के लिए एप्लिकेशन लाइब्रेरियन के माध्यम से भेजे जाने चाहिए, जबकि अन्य आवेदन संबंधित विषय के डीन या एचओडी को जमा किए जाने चाहिए।

बीएचयू इंटर्नशिप 2025: जानिए किसके कितने पद

लाइब्रेरी- 20 पद

- एमलिब और सूचना विज्ञान स्नातकों के लिए 15 पद

- कंप्यूटर साइंस में एमसीए या एमएससी ग्रेजुएट के लिए 5 पद

फिजिकल एजुकेशन :

एमपीएड पोस्टग्रेजुएट के लिए 10 पद

एजुकेशन कैटेगरी : 10 पद

एमएड के लिए 8 पद

स्पेशल एजुकेशन में एमएड के लिए 2 पद

परफॉर्मिंग आर्ट्स : 20 पद

तबला - 11 पद

वोकल - 5 पद

वायलिन - 2 पद

भरतनाट्यम - 1 पद

कथक - 1 पद

विजुअल आर्ट्स : 20 पद

पेंटिंग - 5 पद

अप्लाइड आर्ट - 4 पद

प्लास्टिक कला - 5 पद

टेक्सटाइल डिजाइन - 3 पद

पॉटरी सिरेमिक्स - 3 पद

कॉमर्स स्ट्रीम

फाइनेंस ऐंड अकाउंटिंग : 20 पद

एक्सटर्नल कम्युनिकेशन : 10 पद

जर्नलिज्म ऐंड मास कम्युनिकेशन - 5 पद

हिंदी - 1 पद

अंग्रेजी - 1 पद

अप्लाइड आर्ट्स - 2 पद

SBI CBO 2025 का एग्जाम देने से पहले पढ़ ले ये जरूरी नियम, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।