Bihar STET 2025: बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार परीक्षा समिति एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसके तहत आवेदन 27 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने कहा है कि आवेदक समिति की वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पूरे जीवनकाल के लिए वैध प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिससे वे आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीधा शामिल हो सकेंगे।