Get App

Sarkari Naukri 2025: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! IBPS क्लर्क के 13217 पदों पर भर्ती शुरू, तुरंत करें अप्लाई

IBPS RRB Recruitment: 21 सितंबर, 2025 को IBPS RRB भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 13,217 पदों को भरना है। ये भर्तियां ऑफिसर, पीओ और क्लर्क के पदों पर होंगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:00 PM
Sarkari Naukri 2025: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! IBPS क्लर्क के 13217 पदों पर भर्ती शुरू, तुरंत करें अप्लाई
IBPS RRB Vacancy: इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 है

IBPS RRB recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने तमाम बैंकों में 13,217 पदों पर भर्ती निकाली है। 21 सितंबर, 2025 को IBPS RRB भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 13,217 पदों को भरना है। ये भर्तियां ऑफिसर, पीओ और क्लर्क के पदों पर होंगी। इस बैंक भर्ती के लिए 1 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया जारी है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर, 2025 है।

IBPS RRB पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। फिर IBPS RRB registration लिंक पर क्लिक करें। IBPS RRB आवेदन पत्र को पूरी जानकारी के साथ भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फिर IBPS RRB आवेदन शुल्क का भुगतान करें और submit पर क्लिक करें। IBPS RRB आवेदन पत्र की PDF कॉपी सेव करें और उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।

प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग नवंबर 2025 में निर्धारित है। इसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर या दिसंबर 2025 में उपलब्ध होंगे। प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 में होने की उम्मीद है। जबकि रिजल्ट दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में घोषित होने की संभावना है। मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में जारी किए जाएंगे। जबकि मुख्य परीक्षा दिसंबर 2025 या फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

आईबीपीएस आरआरबी पीओ के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये (GST सहित) आवेदन शुल्क लगेगा। अन्य सभी कैटेगरी के लिए 850 रुपये (जीएसटी सहित) शुल्क लगेगा।

वहीं, आईबीपीएस आरआरबी एसओ के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये (GST सहित) लगेगा। जबकि अन्य के लिए 850 रुपये (जीएसटी सहित) लगेगा। अधिक जानकारी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

IBPS RRB recruitment 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें