Get App

Stock in Focus: ₹6828 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से ₹6,828.94 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर झारखंड में कोयला खनन और ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए मिला है। इस कंपनी का स्टॉक बीते 1 साल में 24.46% गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 4:12 PM
Stock in Focus: ₹6828 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक
NCC के शेयर शुक्रवार को 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 209.69 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC लिमिटेड को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) से ₹6,828.94 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट झारखंड के चंद्रगुप्त एरिया में स्थित अम्रपाली ओपनकास्ट प्रोजेक्ट (OCP) के तहत कोयला और ओवरबर्डन की खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है।

कोयला और ओवरबर्डन की खुदाई

NCC ने शनिवार (25 अक्टूबर) को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसे 24 अक्टूबर को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट में हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (HEMM) की मदद से 413.59 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन हटाना, 233.325 मिलियन टन कोयले की खुदाई और उसे शिवपुर साइडिंग व सर्फेस स्टॉकयार्ड तक पहुंचाने का काम शामिल है।

वैगन लोडिंग भी करेगी कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें