Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC लिमिटेड को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) से ₹6,828.94 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट झारखंड के चंद्रगुप्त एरिया में स्थित अम्रपाली ओपनकास्ट प्रोजेक्ट (OCP) के तहत कोयला और ओवरबर्डन की खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है।
