Get App

IB Vacancy 2025: एसीआईओ ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतनी मिलेगी सैलरी

IB Vacancy 2025: गृह मंत्रालय में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। इंटेलिजेंस ब्यूरों में 258 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 1:54 PM
IB Vacancy 2025: एसीआईओ ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतनी मिलेगी सैलरी
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर ही है।

IB Vacancy 2025: सरकारी नौकरी, वो भी गृह मंत्रालय में, भला कौन चूकना चाहेगा। आप भी अगर ऐसे ही किसी मौके का इंतजार कर रहे हैं, तो इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन कर दीजिए। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूराने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/टेक पदों के लिए भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 258 पदों पर नियुक्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन आज अधिसूचना जारी होने के बाद से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर ही है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि इसमें पात्रता नियम और योग्यता के साथ ही वेतन सहित अन्य जानकारियां दी गई हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा। ये उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो तकनीकी फील्ड में देश की सुरक्षा से जुड़े काम करना चाहते हैं। ये भर्तियां खास तौर पर कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से संबंधित डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए है।

भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें

  • 25 अक्टूबर 2025: नोटिफिकेशन जारी
  • 25 अक्टूबर 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • 11 नवंबर 2025: आवेदन की आखिरी तारीख
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें