सोशल मीडिया पर बहसबाजी, आरोप-प्रत्यारोप आम हो चुके हैं। लेकिन जब मसला देश के दो प्रमुख वित्तीय संस्थानों का हो, तो बात बड़ी हो जाती है। ताजा वाकया है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच का। दरअसल RBI की मौद्रिक नीति शाखा के एक सदस्य ने SBI के अर्थशास्त्रियों पर प्लैजरिज्म का आरोप लगाया है। प्लैजरिज्म का मतलब है- साहित्यिक चोरी यानि कि किसी और के काम, लेख, रिसर्च, रचना या विचारों को अपने नाम से पेश करना।
