Get App

AIIMS Bathinda Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

AIIMS Bathinda Recruitment 2025:चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो एम्स बठिंड आपको ये मौका दे सकता है। यहां सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 20 नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 5:33 PM
AIIMS Bathinda Recruitment 2025: सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी
इस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

AIIMS Bathinda Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट के 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बठिंडा में काम करना होगा। इन पदों पर काम करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 नवंबर तक एम्स बठिंडा की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

उम्र सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 590 रुपये निर्धारित की गई है।

वेतनमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें