AIIMS Bathinda Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट के 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बठिंडा में काम करना होगा। इन पदों पर काम करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 नवंबर तक एम्स बठिंडा की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
