Get App

Market insight : ग्रोथ और वैल्युएशन के लिहाज से बैंकिंग शेयर अच्छे, मिडकैप IT में दिख रहा दम - मिहिर वोरा

Stock market : Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि 10 साल से FMCG में वॉल्यम की जगह वैल्यू ग्रोथ दिखी है। FMCG शेयरों पर अंडरवेट हैं। इनके वैल्युएशन भी आकर्षक नहीं हैं। कार जैसे सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ की गुंजाइश है। सरकारी नियमों के चलते बाइक के दाम 20-22 फीसदी बढ़े थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 3:51 PM
Market insight : ग्रोथ और वैल्युएशन के लिहाज से बैंकिंग शेयर अच्छे, मिडकैप IT में दिख रहा दम - मिहिर वोरा
IT stocks : आईटी शेयरों पर बात करते हुए मिहिर वोरा ने कहा कि मौजूद मॉडल से लार्जकैप IT में टर्नअराउंड संभव नहीं है। मौजूद बिजनेस मॉडल से लार्जकैप IT की ग्रोथ नहीं बढ़ेगी

Market outlook : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि 10 साल से FMCG में वॉल्यम की जगह वैल्यू ग्रोथ दिखी है। FMCG शेयरों पर अंडरवेट हैं। इनके वैल्युएशन भी आकर्षक नहीं हैं। कार जैसे सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ की गुंजाइश है। सरकारी नियमों के चलते बाइक के दाम 20-22 फीसदी बढ़े थे। GST कट से कार और टू-व्हीलर की वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ेगी। फेस्टिव सीजन में कार और टू-व्हीलर की मांग अच्छी रही है।

ग्रोथ और वैल्युएशन के लिहाज से बैंकिंग शेयर आकर्षक

उन्होंने आगे कहा कि बैंकों के मार्जिन पर एक और तिमाही दबाव दिख सकता है। ग्रोथ और वैल्युएशन के लिहाज से बैंकिंग शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में आगे तेजी संभव है। वहीं, रियल्टी में सिकलिकल स्लोडाउन संभव है। रेजिडेंशियल हाउसिंग में कोई स्लोडाउन नहीं है।

अच्छा कर सकती हैं मिडकैप IT कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें