Nifty Outlook: पिछले 15 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 50 ने 1,500 अंकों की जबरदस्त तेजी दिखाई है। यह 30 सितंबर के 24,587 के निचले स्तर से बढ़कर पिछले गुरुवार को 26,104 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इतनी तेज बढ़त के बाद ऊंचे स्तरों पर खरीदारों की थकान दिखना तय था। यही कारण है कि गुरुवार दोपहर से बिकवाली शुरू हुई और इंडेक्स अपने इंट्राडे हाई से करीब 300 अंक नीचे आ गया।
