Get App

Nifty Outlook: 27 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी 50 में पिछले दिनों की तेज रफ्तार के बाद अब मुनाफावसूली के संकेत दिख रहे हैं। जानिए सोमवार 27 अक्टूबर को कौन से लेवल रहेंगे अहम और क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स अगले हफ्ते की चाल पर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 5:12 PM
Nifty Outlook: 27 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

Nifty Outlook: पिछले 15 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 50 ने 1,500 अंकों की जबरदस्त तेजी दिखाई है। यह 30 सितंबर के 24,587 के निचले स्तर से बढ़कर पिछले गुरुवार को 26,104 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इतनी तेज बढ़त के बाद ऊंचे स्तरों पर खरीदारों की थकान दिखना तय था। यही कारण है कि गुरुवार दोपहर से बिकवाली शुरू हुई और इंडेक्स अपने इंट्राडे हाई से करीब 300 अंक नीचे आ गया।

दिवाली बाद बाजार में दिखेगी बड़ी हलचल

दिवाली की छुट्टियों के चलते बीता हफ्ता छोटा रहा था। अब सोमवार से ट्रेडिंग पूरे जोर-शोर से शुरू होने की उम्मीद है। इस बार निफ्टी को कई बड़े अपडेट्स पर प्रतिक्रिया देनी है।

इनमें Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे, Ola Electric की फंडरेजिंग घोषणा और अमेरिकी बाजारों से मिला पॉजिटिव संकेत शामिल है। शुक्रवार शाम बाजार बंद होने के बाद कई अन्य तिमाही नतीजे भी आए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें