Get App

Stocks to Watch: 27 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार, 27 अक्टूबर को 16 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर और नए प्रोजेक्ट जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 3:19 PM
Stocks to Watch: 27 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के बोर्ड ने 1,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

Stocks to Watch: सोमवार, 27 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहेंगे। Vedanta, Kotak Mahindra, Coforge और Ola Electric समेत 16 प्रमुख कंपनियों ने तिमाही नतीजे, नए प्रोजेक्ट और डिविडेंड जैसे अहम अपडेट साझा किए हैं। इससे इनके स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है और निवेशकों को तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है।

Vedanta

अनिल अग्रवाल की Vedanta Resources Ltd (VRL) ने अक्टूबर में 500 मिलियन डॉलर के बॉन्ड जारी कर फंड जुटाए हैं। इसे कंपनी अपनी शॉर्ट-टर्म देनदारियों चुकाने में इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बॉन्डहोल्डर्स को बताया कि इसका ऋण पोर्टफोलियो अब चार साल से अधिक की एवरेज मैच्योरिटी वाला है। साथ ही, वेटेड एवरेज इंटरेस्ट रेट सिंगल डिजिट में आ गया है, जो मजबूत और स्थिर कैपिटल स्ट्रक्चर को दिखाता है।

Kotak Mahindra Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें